चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अंत्योदय की भावना के साथ गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों की महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चालक और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि निगम ने इस सम्बंध में पहले चरण में झज्जर, कैथल, रोहतक, जींद तथा पानीपत जिलों के 12वीं तक शिक्षा प्राप्त 18 से 45 वर्ष की आयु के इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रथम चरण में बहादुरगढ़ तथा कैथल में 21 दिन के लिये शुरू किया जा रहा है। प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को एक हजार रुपए वजीफा भी दिया जाएगा तथा प्रशिक्षणावधि के दौरान निशुल्क खान-पान तथा ठहरने की सुविधा भी प्रदान की जायेगी। आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां ईमेल 1982whdc@gmail.com के माध्यम से भेजनी होंगी।
निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम, पंचकूला द्वारा केवल बीपीएल परिवारों की लड़कियों व महिलाओं के लिए बहादुरगढ़ तथा कैथल में 21 दिन का चालक प्रशिक्षण तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।