Haryana Metro News: चंडीगढ़ (ब्यूरो)। मई माह में हरियाणा को एक और मेट्रो लाइन मिलने वाली है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) नई मेट्रो लाइन के पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू करने जा रहा है। इस परियोजना में हुडा सिटी सेंटर से शहर के सेक्टर 9 तक 15.2 किलोमीटर लंबे वायडक्ट और 14 एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण शामिल होगा। परियोजना के इस हिस्से की अनुमानित लागत 1,286 करोड़ रुपए है। पिछले सप्ताह जीएमआरएल ने निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किया था। 22 अप्रैल को बोलियां खोली जाएंगी।
अनुमानित लागत 1,286 करोड़ रुपए | Haryana Metro News
अगर परियोजना समयबद्ध चलती है तो नई मेट्रो लाइन का पहला खंड जून 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। हरियाणा की नई मेट्रो लाइन हुडा सिटी सेंटर से शुरू होगी। इसमें सेक्टर 45, सेक्टर 46 (साइबर पार्क), सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 33, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई और सेक्टर 9 के स्टेशन शामिल होंगे। इसके अलावा दिल्ली से भी अच्छी कनेक्टिविटी होगी। पूरी परियोजना 28.5 किलोमीटर तक फैली होगी, जिसमें बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक 1.85 किलोमीटर का हिस्सा भी शामिल है। हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक चलने वाला मुख्य 26.65 किलोमीटर का कॉरिडोर एलिवेटेड होगा, जिसमें 27 स्टेशन होंगे।