चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिये राज्य के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिये एम3एम फाउंडेशन के साथ समझौता किया है जिसके तहत राज्य के प्रतिभावान युवाओं को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में हरियाणा के रोजगार विभाग, एम3एम फाऊंडेशन तथा ग्रेडअप के बीच आज यहां इस आशय के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर राज्य के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक, रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.सी गुप्ता के अलावा फाऊंडेशन प्रतिनिधि पायल कनोडिया, ग्रेडअप प्रतिनिधि ऐश्वर्या तथा रोजगार विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
श्री चौटाला ने इस अवसर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुये कहा कि हरियाणा इस तरह का प्रशिक्षण मुहैया कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं पड़ोसी राज्यों की सरकारी नौकरियों में भी हरियाणा के युवा बाजी मार सकें, इसके लिए एक विशेष योजना तैयार की गई है। रेलवे, बैंक, कर्मचारी चयन आयोग, डिफेंस आदि में ग्रुप-सी, ग्रुप-डी के अलावा ग्रुप-ए और ग्रुप-बी तथा ‘गेट’ जैसी उच्च स्तर की तकनीकी परीक्षा की तैयारी कराने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि यह समझौता प्रदेश के प्रतिभावान युवाओं को सरकारी नौकरी सम्बंधी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने में मील का पत्थर साबित होगा। प्रथम चरण में 50,000 मेधावी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से ग्रुप-सी और ग्रप -डी की नौकरियों के लिए कोचिंग दी जाएगी जिनमें 70 प्रतिशत ग्रामीण और 30 प्रतिशत शहरी युवा शामिल होंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।