जघन्य अपराध में शामिल अन्य 180 बदमाश भी काबू
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में संगठित अपराध से निपटने के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) (Haryana STF) ने गत वर्ष अपहरण, सुपारी लेकर हत्या, रंगदारी, जबरन वसूली, लूट व डकैती जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त गिरोहों पर लगाम लगाते हुए 47 मोस्ट वांटेड, 16 गैंगस्टर व गैंग मैंबर और जघन्य अपराध में शामिल 164 अन्य अपराधियों को काबू कर उनके अंजाम तक पहुंचाया है।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ द्वारा प्रदेश भर में संगठित अपराधों और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल विभिन्न गिरोहों और बदमाशों के खिलाफ लगातार बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ के निशाने पर आए अपराध जगत के कुछ कुख्यात व नामचीन का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सूबे गुर्जर को दिल्ली एयरपोर्ट से काबू किया।
इसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा कुल 7 लाख 50 हजार रुपये का इनाम था। इसके अतिरिक्त, अशोक शोकी और मोनू कुमार जैसे इनामी बदमाशों को भी काबू कर अंजाम तक पहुंचाया गया।
अंबाला में किया अवैध अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश
स्मार्ट पुलिसिंग की मिसाल कायम करते हुए एसटीएफ ने अंबाला जिले में संचालित एक अवैध अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पदाफाश किया जहां पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन खरीदारी करने वाले भोले भाले नागरिकों को ठगा जा रहा था। साथ ही एसटीएफ (Haryana STF) टीम ने एसएससी, सीएचएसएल, एमटीएस, रेलवे, एनईईटी और आईआईटी जैसी विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से हल करने में शामिल एक गिरोह का पदार्फाश करते हुए सभी आरोपियों को काबू किया।
ड्रग माफिया के नेटवर्क खत्म कर रही एसटीएफ: डीजीपी
संगठित अपराध में शामिल सक्रिय गिरोहों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ चीफ आईजी बी. सतीश बालन सहित पूरी टीम की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि एसटीएफ प्रदेशभर में सक्रिय ड्रग माफिया के नेटवर्क को कूचनले के साथ-साथ राज्य भर में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए पुलिस इकाइयों के साथ मिलकर काम कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।