हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला कर रही है ताबड़तोड़ नशा तस्करों पर वार

Yamunanagar News
Yamunanagar News : हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला कर रही है ताबड़तोड़ नशा तस्करों पर वार

युनिट अम्बाला ने वाणिज्य मात्रा में 576 नशीले ट्रामाडॉल कैप्सूल सहित एक नौजवान लड़के को किया गिरफ्तार | Yamunanagar News

साढौरा (सच कहूं/राजेंद्र कुमार)। Sadhaura News: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस के नेतृत्व में एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति नितिका गहलोत, आई.पी.एस के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 17-05-2024 को यूनिट अम्बाला ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए वाणिज्य मात्रा में मुकदमा जिसमें एक नशा तस्कर को 576 नशीले कैप्सूल Hydrochloride, Tramadol Hydrochlorid Acetaminophen (SPASMO-PROXYVON) सहित बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें:– गर्मी का कहर: हरियाणा में स्कूलों का समय बदला

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक, अम्बाला श्री जगबीर सिंह व यूनिट अम्बाला प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में नज़दीक खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोटला रोड़ सढौरा जिला यमुनानगर पर यूनिट अम्बाला की एक पुलिस टीम गस्त पर मौजूद थी, तभी किसी खास मुखबर ने सूचना दी की रजत पुत्र पवन कुमार कच्चा किला, सढौरा जो भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बेचने का काम करता है और थोड़ी देर बाद ईसमाईलपुर कि तरफ से अपनी मोटर साईकिल पर जाएगा, जिसके पास भारी मात्रा में नशीली दवाइयां है। Yamunanagar News

सूचना पाकर अम्बाला की टीम उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में नज़दीक खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने नाकाबंदी शुरू कर दी। जो कुछ देर बाद नौजवान लड़के को नशीले कैप्सूल सहित काबू किया। मौके पर श्री अंशुमन ठुकराल (ETO ) जगाधरी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 24 स्ट्रीप कैप्सूल ट्रामाडोल जो प्रत्येक स्ट्रीप में 24 कैप्सूल है, जो कुल 576 कैप्सूल बरामद हुए। जिसके संबंध में थाना सढौरा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और रजत को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल किया जावेगा। इसके अतिरिक्त जो भी मुख्य सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा व आरोपि से गहनता से पुछताछ की जायेगी।

विस्तार से जानकारी देते हुए उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जहां से भी यह नशीले कैप्सूल खरीद कर लाया था और जहां सप्लाई करने थे, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो एनसीबी के टॉल फ्री न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा। Yamunanagar News