चंडीगढ़। स्कूली बच्चों को जिसका बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है उनकी (Haryana Summer vacation 2023) वो ख्वाहिश पूरी होने वाली है और इस बार हरियाणा के स्कूलों में 30 दिनों की बजाय 32 दिनों की छुट्टियां हो सकती हैं। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर दी है। शिक्षा विभाग के अनुसार इस बार राज्य में 32 दिनों तक स्कूल की छुट्टियां रहेंगी। ये छुट्टियां 1 जून से 2 जुलाई तक रहेंगी। 3 जुलाई को स्कूल खोले जाएंगे। हो सकता है कि गर्मियों की छुट्टियों को लेकर गुरुवार को शिक्षा विभाग नोटिफिकेशन जारी कर दे। Haryana Summer vacation
बता दें कि ये छुट्टियां 1 जून से 30 जून तक होती थी, बच्चों को भी यही लग रहा था कि इस साल भी हरियाणा में 30 दिनों के लिए स्कूल 1 जून से 30 जून तक बंद रहेंगे। पर अभी तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों की तारीख घोषित नहीं की हैं।
गर्मी होगी उफान पर | Haryana Summer vacation
हरियाणा में जिस तरह से मई महीने में गर्मी का प्रकोप होता है, उस तरह से अभी तक गर्मी अपना पूरा असर नहीं दिखा पाई हैं, लेकिन जून में गर्मी अपना रौद्र रूप धारण करती दिखेगी। चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, इस बार जून में हरियाणा में बारिश कम होने के आसार हैं। इस दौरान दिन और रात के तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है। बहुत से शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार जाने की भी संभावना जताई जा रही है। इन हालातों में स्कूलों को बंद रखना ही मुनासिब है।
पंजाब में चल रही हैं छुट्टियां | Haryana Summer vacation
उल्लेखनीय है कि पंजाब में सरकार द्वारा गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया जा चुका है। पंजाब में सरकारी स्कूलों में एक जून से 2 जुलाई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। जून में गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां की गई हंै। पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, निजी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के लिए एक पत्र के माध्यम से नोटिफिकेजशन भी जारी किया है।