मनोहर सरकार ने दी हरी झंडी
-
छात्र-छात्राएं व अध्यापक खुश, बोले : शैक्षणिक माहौल बनेगा बेहतर
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा के शिक्षा विभाग ने हरियाणा प्रदेश के तहत आने वाले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व अन्य शिक्षा बोर्डों के आधीन आने वाले विद्यालयों के आठवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं संचालित करने के निर्णय को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को शिक्षा विभाग हरियाणा ने मंजूरी देते हुए विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2021-22 से आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के आदेश दिए हैं। इन नए आदेशों के बाद अब इसी शैक्षणिक सत्र से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई व सैनिक बोर्ड सहित अन्य शिक्षा बोर्डों के तहत पढ़ने वाले आठवीं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा का संचालन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत राज्यों को यह अधिकार दिए गए थे कि वे आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं संचालित करवा सकते हैं। जबकि इससे पूर्व बोर्ड की परीक्षाएं 10वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए ही संचालित होती थी। अब राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि हरियाणा राज्य में पढ़ने वाले विभिन्न शिक्षा बोर्डों से संबंधित स्कूलों के आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की परीक्षाओंं का संचालन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था। जिसे राज्य सरकार ने मंजूर करने के बाद अब शिक्षा बोर्ड को आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को वर्तमान सत्र 2021-22 से ही आयोजित करने की अनुमति दी गई है।
वहीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी की छात्रा आकृति व वंशिका, अध्यापक अजय व दयानंद ने बताया कि आठवीं की परीक्षाओं के संचालन से छात्र-छात्राओं में उत्साह है। उन्हें भी अब बोर्ड की परीक्षाएं देने का अनुभव प्राप्त होगा। वही अध्यापकों ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं के संचालन से छात्र-छात्राएं अपने शैक्षणिक विषयों की पढ़ाई गंभीरता से करेंगे। उन्होंने बोर्ड द्वारा आठवीं की परीक्षाएं लेने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कदम बताया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।