हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाएं की स्थगित

haryana, Examination Postponed

कोरोना वायरस के चलते उठाया गया कदम

भिवानी (इन्द्रवेश दुहन/सच कहूँ)। कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में है। हरियाणा में इसे महामारी घोषित किया जा चुका है। इसी के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 19 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाओं को हालात सामान्य होने तक स्थगित कर दिया है। शिक्षा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बच्चों व अभिभावकों से परीक्षाएं मौज मस्ती की बजाय सावधानी बरतते हुए घर रहने की अपील की है।

बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 3 मार्च से 31 मार्च तक 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवाई जानी थी। इन परीक्षाओं में 7 लाख 41 हजार बच्चे परीक्षाएं दे रहे थे। लेकिन कोरोना का कहर इन परीक्षाओं पर भी भारी पड़ा। जिसके चलते शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इन परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। ये फैसला बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि हालात सामान्य होने के बाद परीक्षाओं की तारीख घोषित की जाएगी।

नकल के 2715 मामले दर्ज

शिक्षा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। हालात सामान्य होने के बाद पीरक्षाओं की तारीख नए सिरे से तय की जाएंगी। उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं मौज मस्ती के लिए और इधर-उधर घुमने के लिए नहीं, बल्कि संक्रमण से बचाव के लिए स्थगित की है। उन्होंने अपील की है कि इस दौरान ना केवल बच्चे, बल्कि अभिभावक भी बहुत जरूरी ना होने तक घर से ना निकलें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

वहीं शिक्षा बोर्ड सचिव ने बताया कि 3 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित हुई परीक्षाओं में अब तक 2715 नकल के केस दर्ज हो चुके हैं। साथ ही बाहरी हस्तक्षेप के चलते 27 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई है और 9 केंद्रों को शिफ्ट किया गया है। सचिव ने बताया कि परीक्षाओं में लापरवाही बरतने वाले 117 अध्यापकों को रिलीव किया है। उन्होंने माना कि पेपर आऊट होना अपने आप में बड़ी लापरवाही है। उन्होंने कहा कि पेपर आऊट करने या इसमें संलिप्त पाए जाने पर चार अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है।

नकल करवाने वाले व लापरवाह 40 शिक्षकों पर गिरेगी गाज

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में लापरवाही बरतने पर बोर्ड ने सख्त रूख अपना लिया है। बोर्ड ने पेपर लीक होने की घटनाओं के मद्देनजर ऐसे 40 अध्यापकों की सूची तैयार कर ली है। जिनके निलंबन के आदेश भी कभी भी आ सकते है। बोर्ड चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में चल रही इस परीक्षा में नकल के मामले काफी मात्रा में थे।

बोर्ड चेयरमेन ने शिक्षा विभाग को भेजी सूची

उन्होंने बताया कि कुछ अध्यापक परीक्षा के दौरान मोबाइल लेकर ड्यूटी दे रहे थे तो कुछ अध्यापक बिना तलाशी लिए ही परीक्षा शुरू करवा देते थे। जिस कारण परीक्षार्थी खूब नकल करते देखे गए थे। यहां तक कि झूठी अंडरटेकिंग भी दे कर कुछ गुरुजी अपने पास मोबाइल रखे हुए थे। ऐसे 40 अध्यापकों के नाम बोर्ड के पास आये थे। ऐसे गुरुजनों के नाम भी बोर्ड ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दिए हैं। जिनके निलंबन के आदेश भी कभी भी आ सकते हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।