Corona Effect : हरियाणा में स्कूल-कॉलेज 26 तक बंद

Kanwar Pal Gujjar

चंडीगढ़ । हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन के चलते बच्चों के मामलों में कोई रिस्क लेने से बचते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सभी स्कूल और कॉलेजों को 26 जनवरी तक बंद करने की घोषणा की है। बता दें कि इससे पूर्व प्रदेश भर के स्कूलों में 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 5166 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। वहीं 805 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं मरने वालों की संख्या 10075 हो गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।