यूपी में बसों के फेरे बढ़ाएगा हरियाणा रोडवेज

Haryana Roadways, Increase, Number Buses, UP
  • रोडवेज बेड़े को घाटे से उभारने के लिए परिवहन विभाग ने तैयार किया रोडमैप

    चिन्हित किए जाएंगे ज्यादा लाभ देने वाले रूट

    परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दी जानकारी

    बेड़े में इसी साल आ जाएंगी 600 और बसें

सच कहूँ/चरण सिंह

पंचकूला। रोडवेज बेड़े का लाभ बढ़ाने के लिए हरियाणा अब उत्तर प्रदेश में बसों का रोटेशन बढ़ाएगा और ऐसे मार्ग चिन्हित किए जाएंगे जहां लोड फैक्टर व लाभ अधिक हो। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार बुधवार को यहां रोडवेज महाप्रबंधकों के साथ विभाग की प्रदर्शन समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान ट्रैफिक रिसिप्ट को बढ़ाकर कम से कम 32 रुपये प्रति किलोमीटर करने, खर्चे कम करने, केएमपीएल में सुधार करने, एडवांस बुकिंग और फ्यूल एफिसैंसी बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर परिवहन सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से विभाग के बेड़े में गत वर्ष 600 बसें शामिल की गई थीं और 600 बसें इस वर्ष शामिल की जाएंगी, जिसमें से 367 बसों की स्वीकृति हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज द्वारा लगभग 40 श्रेणियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है।

बैठक के दौरान परिवहन मंत्री ने कई डिपो महाप्रबन्धकों के अच्छे कार्य की सराहना की तो कई डिपो महाप्रबन्धकों को उनका प्रदर्शन सुधारने की भी हिदायत दी। उन्होंने रोडवेज महाप्रबंधकों को लगन और मेहनत से काम करने का संदेश देते हुए कहा कि हम सबको राज्य परिवहन का घाटा कम करके इसे लाभ की स्थिति में लाना होगा ताकि यह प्रदेशवासियों के प्रति अपने दायित्व को सही ढंग से निभा सके। उन्होंने कहा कि मैंने ओवरलोडेड वाहनों की चैकिंग के दौरान एक सप्ताह में दो करोड़ रुपये और एक घंटे में लगभग 30 लाख रुपये के चालान किए, जिससे यह पता चलता है कि समस्या कितनी गम्भीर है।

अत:अधिकारी निष्ठा से काम करें ताकि विभाग का घाटा कम हो सके। उन्होंने महाप्रबंधकों को एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव सांझा करने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे जहां हमें अपनी कमियों को दूर करने और अच्छी बातें अपनाने का मौका मिलेगा। परिवहन आयुक्त विकास गुप्ता ने कहा कि विभाग में भविष्य में चालक-परिचालक और निरीक्षक समेत कई श्रेणियों के तबादले आॅनलाइन स्थानांतरण प्रणाली के माध्यम से ही किये जाएंगे। उन्होंने डिपो महाप्रबन्धकों को निर्देश दिए कि कई डिपो में एचआरएमएस की डेटा फीडिंग में कर्मचारियों का पारिवारिक विवरण लम्बित हैं, जिसे जल्द से जल्द पूरा करवाए जाए।

उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को बायोमीट्रिक हाजिरी लगानी अनिवार्य है और चालकों व परिचालकों पर भी यह नियम पूरी तरह से लागू होता है। बैठक में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त-1 वीरेन्द्र कुमार दहिया तथा संयुक्त परिवहन आयुक्त-2 सम्वर्तक सिंह सहित विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

निजी आप्रेटरों पर सख्ती बरतने के निर्देश

परिवहन मंत्री ने निर्धारित मार्ग पर बस न चलाने वाले निजी आप्रेटरों पर सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे न केवल विभाग को राजस्व का नुकसान होता है बल्कि जनसाधारण को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सम्बन्धित आरटीए के साथ तालमेल करके ऐसी बसों को उनके निर्धारित मार्ग पर चलवाएं और यदि कोई आप्रेटर नहीं मानता तो उनका चालान करवाएं। यदि कोई आरटीए सहयोग नहीं करता तो मुख्यालय पर इसकी शिकायत कर सकते हैं। ऐसे वाहनों का फोटो खींचकर व्हाटसएप्प के माध्यम से भी भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, अम्बाला, सिरसा और नारनौल जैसे जिलों में ऐसी निजी बसों की भरमार है जिनका परमिट तो कहीं और का है वे चल कहीं और रही हैं। इसलिए, महीने में एक दिन सिर्फ निजी बसों की जांच की जाए ताकि इन पर अंकुश लगाया जा सके ।

HINDI NEWS से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK और TWITTER पर फॉलो करें।