Road Accident: बेलगाम हरियाणा रोडवेज बस ने किशोर समेत तीन को कुचला, मौत

Kairana News
Kairana News : बेलगाम हरियाणा रोडवेज बस ने किशोर समेत तीन को कुचला, मौत

कस्बे के शामली बाईपास के निकट स्थित फ्लाईओवर के पास हुआ ह्रदय विदारक हादसा | Kairana News

  • पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हादसे से मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम | Kairana News

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Haryana Roadways Bus Accident: शामली बाईपास पर स्थित फ्लाईओवर के पास हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने बुलेट बाइक पर सवार किशोर समेत तीन युवकों को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से मृतक युवकों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News

सोमवार को कस्बे के मोहल्ला इकरामपुरा निवासी आसिफ(21) पुत्र रफीक व आसिफ(16) पुत्र सईद तथा सारिक(19) पुत्र अफसरून उर्फ कालू बुलेट बाइक पर सवार होकर शामली से वापिस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह नगर के शामली बाईपास पर बने फ्लाईओवर के सामने पहुंचे, तभी कैराना की ओर से आई तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बस की टक्कर से तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद आरोपी चालक बस समेत मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा गम्भीर रूप से घायल तीनों युवकों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। Kairana News

मामले की सूचना पर सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना पुलिस टीम के साथ में सीएचसी पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी हासिल की। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक युवकों के परिजन भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतक युवकों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि सड़क हादसे में रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हुई है। मामले की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी बस चालक की पहचान करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

तेजरफ्तार के कहर ने निगल ली तीन जिंदगी | Kairana News

दोनों वाहनों की तेज रफ्तार हाइवे पर हुए हादसे का कारण बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कैराना की ओर से जा रही रोडवेज बस को चालक ने तेजी के साथ में फ्लाईओवर के नीचे से क्रॉस कराने प्रयास किया। वहीं, शामली से आ रहे बुलेट सवार युवक भी बाईपास पर चढ़ने की जल्दबाजी में थे। लेकिन तेजी के चलते वह बस की रफ्तार को नही भांप सके और उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बाइक सवार किसी भी युवक ने हेलमेट नही पहना था। बाइक को युवक सारिक चला रहा था।

राजस्थान में सेफ अलमारी बनाने का कार्य करते थे युवक

सोमवार को सड़क हादसे का शिकार हुए तीनों युवक राजस्थान में सेफ अलमारी बनाने का कार्य करते थे। तीनों युवक आपस में गहरे दोस्त बताए गए है, जो बकरीद पर घर आये हुए थे। बकरीद को करीब एक सप्ताह का समय बीत चुका है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक-दो दिन में वापिस काम पर जाना चाहते थे। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी संभाल रहा था सारिक

रोडवेज बस की टक्कर से काल के गाल में समाए युवक सारिक के कंधों पर अपने परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी थी। वह सात बहन-भाइयों में तीसरे नंबर का था। दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि तीन बहनें अभी अविवाहित है। सबसे छोटा भाई अनस महज 15 वर्ष का बताया गया है। युवक के पिता की करीब आठ वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। सारिक की मौत के बाद परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, मृतक युवक आसिफ का पिता ड्राइविंग करके परिवार का खर्च चला रहे है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा बताया गया है। आसिफ पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था, जिसके पिता ई-रिक्शा चलाने का कार्य करते है। Kairana News

बाईपास पर यातायात पुलिस ने नही कर रखी कोई तैनाती

सोमवार को कस्बे के शामली बाईपास पर जिस जगह हादसा हुआ है। वहां पर यातायात पुलिस की ओर से कोई तैनाती नही की गई है। यहां पर पूर्व में भी कई हादसे हो चुके है, जिनमें लोग अपनी जान गंवा चुके है। लेकिन हादसों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार के प्रभावी कदम नहीं उठाए गए है। नियमित वाहन चेकिंग में शिथिलता के कारण चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर चलते है, जो राहगीरों के लिए हादसे का कारण बनते है। यातायात नियमों की अनदेखी के चलते ही तीनों युवक असमय मौत के मुंह में जा समाए है। हादसों को रोकने के लिए ट्रैफ़िक्स रूल्स को सख्ती के साथ में पालन कराए जाने की आवश्यकता है।

घटनास्थल पर नही पहुंची एम्बुलेंस, पुलिस गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

शामली बाईपास पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद कोतवाली पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। बताया गया है एम्बुलेंस के घटनास्थल पर नही पहुंचने के चलते पुलिस की गाड़ी से ही घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतक युवक के परिजनों में एम्बुलेंस के मौके पर नही पहुंचने को लेकर भी रोष व्याप्त है।

अस्पताल में बन गई थी हंगामे की स्थिति, सीओ ने संभाला मामला

हादसे के बाद तीनों युवकों को सीएचसी पर पहुंचाया गया। जहां पर उनके परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। बताया जा रहा है कि परिजनों में युवक आसिफ के जिंदा होने का भ्रम पैदा हो गया, जिस पर उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के आसार बनते देख मौके पर मौजूद सीओ अमरदीप मौर्य व चिकित्सकों ने युवक के परिजनों को संतुष्ट कराया। इसके अलावा, परिजन मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाने के लिए भी तैयार नही थे। लेकिन बाद में सीओ व कोतवाली प्रभारी के समझाने-बुझाने के बाद युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Haryana Board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र किए जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here