जींद से पटियाला के गांवों तक हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू
- सरपंचों ने सैनी को पंजाब आने का दिया निमंत्रण
खनौरी (सच कहूँ/बलकार सिंह)। Khanauri News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के सरपंचों की मांग को रिकॉर्ड समय में पूरा कर दिखाया है। उन्होंने सरपंचों के अनुरोध पर जींद से पटियाला (पंजाब) सीमावर्ती गांवों तक हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू करवा दी। सरपंचों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर श्रीगंगानगर-नादर एक्सप्रेस (12485-12486) और सरबत दा भला एक्सप्रेस (12421-12422) ट्रेनों को जींद जिले के धमतान साहिब स्टेशन पर रोकने की मांग की है। यह कदम श्रद्धालुओं की आस्था और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। Sangrur News
पंजाब के सरपंचों ने की थी मुलाकात | Sangrur News
रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर पंजाब के संगरूर जिले के लहरा विधानसभा क्षेत्र से आए 15 से अधिक सरपंचों ने नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस दौरान सरपंचों ने बस सेवा और ट्रेन स्टॉपेज की मांग उठाई, जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकार कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
सरपंचों ने की सैनी की सादगी की प्रशंसा
मुलाकात के बाद सरपंचों ने सीएम नायब सिंह सैनी की सादगी और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी ने उनकी हर बात को धैर्यपूर्वक सुना और समाधान का आश्वासन दिया। सरपंचों ने हरियाणा सरकार की पंचायत नीति की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पंचायतों को विकास के लिए पूरी आजादी और पर्याप्त फंड मिलता है, जबकि पंजाब में पंचायतों को मामूली राशि भी नसीब नहीं होती। साथ ही, सरपंचों ने मुख्यमंत्री सैनी को पंजाब आने का निमंत्रण भी दिया। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– अबोहर के सिविल अस्पताल में आठ विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति