Haryana Road News: हरियाणा के इस शहर की हो गई मौज, 56 लाख की लागत से बनेगी सड़क, जानें कहां से कहां तक बनेगी…

Haryana Road News
Haryana Road News: हरियाणा के इस शहर की हो गई मौज, 56 लाख की लागत से बनेगी सड़क, जानें कहां से कहां तक बनेगी...

Haryana Road News: घरौंडा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम के तहत घरौंडा हलका के दस गांवों का दौरा किया। लोगों की समस्यायें सुन मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिये। उन्होंने हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड की ओर से बनाई जाने वाली अलीपुर मोड़ से पुंडरी तक की सडक का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे पहले भी सेवक थे, आज भी हैं और भविष्य में भी जन सेवक के रूप में कार्य करते रहेंगे। लोगों से अपील की कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें तथा नशे से बचायें।

कल्याण ने आज हलके के गांव अलीपुर खालसा, हरि सिंह पुरा, पुंडरी, फरीदपुर, देवीपुर, बलहेड़ा, मुंडी गढ़ी, तारपुर, भरतपुर और कैरवाली का धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अलीपुर मोड़ से पुंडरी तक मंडी बोर्ड द्वारा 56 लाख रुपये की लागत से बनाई जाने वाली सडक का शिलान्यास किया। हर गांव में विधानसभा अध्यक्ष का पगड़ी पहनाकर, शाल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर मौजिज लोगों द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालोंं में व्यवस्था में काफी बदलाव हुआ है। आॅनलाइन सेवाओं के कारण निचले स्तर पर लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है। पात्र लोगों की पेंशन सीधे उनके खातों में पहुंच रही है। अब नौकरियां सिफारिश पर नहीं बल्कि मेरिट पर दी जा रही हैं। गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों को आज नौकरी मिल रही है।

उन्होंने कहा कि हलके में मेडिकल यूनिवर्सिटी, आईटीआई, घरौंडा में बस अड्डे का निर्माण, सडक, पुल, एनसीसी अकादमी की स्थापना, एसडीएम कार्यालय सहित विकास के अनेक कार्य हुये हैं। सोलह स्कूलों का दर्जा बढ़ाया गया है। रिंग रोड का निर्माण जारी है। आगामी 5 सालों में हलके को नई ऊंचाइयों पर लेकर जायेंगे। अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा और लोगों की मांग के अनुरूप नये विकास कार्य शुरू कराये जायेंगे।

गांव अलीपुर में उन्होंने सावित्री बाई फुले की जयंती पर उन्हें याद किया। लोगों से अपील की कि वे सावित्री बाई फुले द्वारा कराये गये समाज हित के कार्यों से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के विचारों के साथ जुड़ने से अच्छे संस्कार आते हैं। ग्रामीणों से गांवों में साफ-सफाई रखने की भी अपील की।

हरविंद्र कल्याण ने कहा कि धन्यवादी दौरे के दौरान वे हर गांव से भविष्य में कराये जाने वाले कार्यों की सूची प्राप्त कर रहे हैं। जरूरी कामों को प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा। हो सकता है कुछ कार्यों को पूरा करने में थोड़ा समय लग जाये, इसके लिये लोगों को संयम रखना होगा। केंद्र व राज्य सरकार की सोच समाज भलाई की है। अपना घर भरने की सोच रखने वाले समाज का भला नहीं कर सकते। प्रबुद्ध लोगों से कहा कि दस्तावेज पूरा कराने में गरीबों की मदद करें ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

कंडम मकान वालों को प्राथमिकता | Haryana Road News

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 5 सालों में गरीबों के लिए 2 करोड़ मकान बनवाने का ऐलान किया है। हरियाणा के हिस्से में भी लाखों मकान आयेंगे। लेकिन प्राथमिकता उन्हेंं दी जाएगी जिनके मकान कंडम में हैं। सभी पात्रों को चरणबद्ध तरीके से मकान उपलब्ध कराये जायेंगे।

स्कूलों में सुविधाओं के बारे में रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश

उन्होंने घरौंडा के एसडीएम का निर्देश दिये कि स्कूलों में फर्नीचर, नये कमरों, शौचालयों और मरम्मत आदि कार्यों संबंधी रिपोर्ट तैयार कर भिजवायें। स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये हर संभव कदम उठाया जायेगा।

आज इन गांवों का करेंगे दौरा

कल्याण शनिवार को गांव पिंगली, घोगड़ीपुर, भुसली, समालखा, बिजना, रसीन, हसनपुर, झींवरहेड़ी और खरकली का दौरा करेंगे। इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, डीडीपीओ संजय टांक, बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, बीआरसी-कम-बीईईओ जोगेंद्र सिंह के अलावा गांव अलीपुर में विश्वास शर्मा, प्रवीण, अशोक मित्तल, हरि सिंह पुरा में पूर्व सरपंच नरेश, राजेश, दीपक शर्मा, पुंडरी में राजेश जोगी, रोहताश रोड, रामभूल त्यागी, ऋषिपाल कश्यप, देवीपुर में पूर्व सरपंच शौकीन कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here