Haryana Road Accident News: उकलाना सच कहूँ , कुलदीप स्वतंत्र। सुरेवाला चौक राष्ट्रीय राजमार्ग 4 पर सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बहुत ज्यादा धुंध होने के कारण सड़क हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की मोके पर ही मौत हो गई है। बताया जाता है कि धुंध की वजह से एक कार सूरेवाला चौक स्थित डिवाइडर से जा टकराई, उसके पीछे आ रही कार उसी में जा भिड़ी तथा उसके बाद पीछे से आ रहा ट्रक भी यह देखकर ब्रेक लगाए तो वह भी पलट गया फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई।
जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया की अल सुबह नरवाना की तरफ से आती हुई एक कार धुंध में डिवाइडर से जा टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई उसके पीछे से आती हुई एक अन्य कार भी आ रही थी वो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें चार लोगों की जाने चली गई और कुछ लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही। जानकरी के अनुसार एक अन्य ट्रक भी पीछे से आ रहा था। ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाए लेकिन ज्यादा धुंध में कुछ न दिख पाने के कारण ब्रेक लगाते ही वह भी पलट गया और वहां खड़े लोगों को कुचल दिया और चार लोगों ने मोके पर ही दम तोड़ दिया । इसी दौरान काफी लोग वहाँ पर एकत्रित हो गए और पुलिस प्रशासन की मदद से घायलों को आस-पास के हस्पताल में पहुंचाया गया।