Haryana: हरियाणा वासियों को मिलेगी सरकार की एक और सौगात, पंजाब को जोड़ने वाला है ये हाईवे, जल्द होगा शुरू

Haryana
Haryana: हरियाणा वासियों को मिलेगी सरकार की एक और सौगात, पंजाब को जोड़ने वाला है ये हाईवे, जल्द होगा शुरू

Haryana Highway: पेहवा, जसविंद्र सिंह। इस समय देशभर में सड़कों का नेटवर्क बिछाया जा रहा हैं, नए हाईवे शुरू किये जा रहे हैं, साथ ही जो सड़के खस्ताहालत में हैं, उनकी दशा भी सुधारी जा रही हैं। इसी क्रम में हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के मानेसर से पेहोवा स्टेट हाईवे के थर्ड ग्रेड से ज्योतिसर तक के 5 किलोमीटर के हिस्से को सुधारा जाएगा, बीते 2 महीने से इस पर काम शुरु किया जा चुका हैं, इस हाईवे से गुजरने वाले लोगों की हर सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा, यहां यातायात से जुड़े संकेतक के अलावा स्ट्रीट लाइट, आकर्षक डिवाइडर सहित अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

Haryana News: हरियाणा के इस शहर में विकसित होंगे 6 नए सेक्टर, पढ़ें पूरी जानकारी

खस्ता हालत में पहुंच चुका है हाईवे | Haryana

वर्तमान में यह स्टेट हाईवे नंबर 6 की काफी बुरी हालत हो चुकी हैं, लेकिन अगने 4 महीने के अंदर इसकी दशा में काफी सुधार कर दिया जाएगा, इसके बाद वाहन चालकों को काफी सुविधा होगी, कंक्रीट से बनाए जाने वाले थानेसर से पिहोवा तक के इस हाइवे पर 30 करोड की लागत आने का अनुमान हैं, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गई हैं।

बाढ़ के कारण हुई बुरी हालत

इसका म़ॉडल हाईवे फोरलेन का जबकि बाकी हिस्सा 2 लेन का बनाया जाएगा, पिछले वर्ष आई बाढ़ के कारण यह बहुत बुरी अवस्था में हो गया था, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसमें मौजूद खड्डे भर गए थे, लेकिन फिर भी इसकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ, इससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, बता दें कि इस हाईवे से कैथल और पंजाब के पटियाला तक का जुड़ाव हैं।

सरकार की तरफ से हो चुकी है बजट मंजूर

इस बारे में जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी विभाक के कार्यकारी अभियंता राजकुमार ने बताया कि इस हाईवे के निर्माण की रुपरेखा तैयार की जा रही हैं, सरकार की तरफ से बजट मंजूर हो चुका हैं, संबंधित एजेंसी को कार्य दिया जा रहा हैं, दो स्तर पर इस हाईवे का निर्माण होगा, पहले स्तर के तहत थर्ड ग्रेड से ज्योतिसर तथा दूसरे के तहत ज्योतिसर से पिहोवा तक का निर्माण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here