चंडीगढ़। Haryana Ration Card: हरियाणा वासियों के लिए सरकार बड़ी खुशी की खबर लेकर आई है, जिसके तहत अब इन परिवारों को खट्टर सरकार 40 रूपए में 2 लीटर सरसों का तेल मुहैया करा रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई और अगस्त के माह में गरीब परिवारों को सरसों का तेल वितरित किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश सरकार जुलाई महीने का तेल नहीं दे पाई थी, लेकिन उन कारणों को भुनाते हुए सरकार अब वो तेल देने जा रही है। जुलाई में तेल नहीं देने की वजह से अगस्त और सितंबर में सरसों तेल की जरुरतें भी काफी बढ़ गई। ऐसे में जो लोग काफी लंबे समय से राशन के लिए डिपो के चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं। उनके लिए यह सूचना काफी राहत देने वाली है। Haryana Ration Card
इस सूचना से लोगों के चेहरे की खुशी दोगुनी हो गई होगी। साथ ही सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि इस बार खट्टर सरकार कन्फेड के गोदामों का राशन डिपो तक सरसों तेल पहुंचा दिया है और इसे देना भी शुरू कर दिया गया है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो सरकार की तरफ से राशन डिपो पर 20 रुपये लीटर तेल यानि 40 रुपये में दो लीटर सरसों मुहैया कराया जा रहा है। यहां बता दें कि जिन लोगों की फैमिली आईडी में वार्षिक आय 1 लाख रुपये से भी कम है, उनको राशन डिपो से काफी कम कीमत पर सरसों का तेल दिया जा रहा है। लेकिन वहीं अगर आपके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से ज्यादा है तो उस स्थिति में आपको केवल गेहूं और चीनी मिलेगी।