Haryana Politics: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन अनिल विज ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि “कांग्रेस में आपस में झगड़ा चल रहा है और कांग्रेस के विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहते हैं लेकिन हाई कमान उन्हें नहीं चाहती है और इसी को लेकर यह मामला अटका हुआ है।” विज ने यहां चंडीगढ़ में पत्रकारों के हरियाणा की नई विधानसभा बनाए जाने को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि “सभी विधायक सहमत है कि हरियाणा की नई विधानसभा बननी चाहिए और आने वाले समय में हरियाणा में विधायकों की संख्या बढ़ने वाली है।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में 120 विधायक होंगे और 120 विधायकों को इस वर्तमान विधानसभा में नहीं बिठाया जा सकता है, इसलिए नई विधानसभा बनाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नई विधानसभा बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई है और विधानसभा में जमीन लेने को लेकर कीमत के संबंध में मुख्यमंत्री नायब सैनी यूपी प्रशासन से बात करेंगे। विज ने हरियाणा में परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब कहा कि इस मामले को लेकर जांच हो रही है और जांच में जो होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 28 मार्च तक विधानसभा का सत्र चलेगा।