हाईकोर्ट का सरकार को झटका, हरियाणा पुलिस की 5500 भर्तियां रद्द

Haryana-Police
सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने पुलिस भर्ती रद्द करके हरियाणा सरकार को झटका दिया है। इस (Haryana Police) भर्ती में सब इंस्पेक्टर (मेल), इंस्पेक्टर (फीमेल) और कांस्टेबल आईआरबी की शामिल है। इससे भर्ती की दूसरी सूची में शामिल 2413 अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी अटक गई है। बता दें कि इस पुलिस भर्ती की खास बात यह थी कि इसमें लाभार्थियों का चयन मैरिट के आधार पर होना था, इसमें किसी भी प्रकार का कोई इंटरव्यू नहीं रखा गया था।

यह भी पढ़ें:– दर्दनाक: बहन की डोली उठने से पहले भाइयों की अर्थी उठी

हाईकोर्ट ने अपने फैसले में गु्रप डी की तर्ज पर आॅरफेन कैटेगिरी में मार्क्स क्लेम करने वाले अभ्यर्थियों को 5 नंबर का फायदा देने का फैसला किया है। ऐसे कुल 1054 अभ्यर्थियों की रिस्क्रूटनिंग कंडक्ट की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 2018 में पुलिस विभाग में 5500 पदों पर भर्ती निकली थी, जिनमें 4500 पुरूष एवं 1000 महिला पुलिसकर्मियों के पद थे। वहीं 350 सब इंस्पेक्टर पदों (Sub Inspector Posts) पर भर्ती की जानी थी और मैरिट के आधार पर इन सभी उम्मीदवारों को नौकरी पर रखा जाना था। हाईकोर्ट में दायर याचिका में अभ्यर्थियों ने कहा है कि सरकार ने पुरूष और महिला कांस्टेबल के 6600 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। परीक्षा के बाद सारी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन सरकार ने नियुक्ति में नॉर्मलाइजेशन की नीति अपनाने से अच्छे नंबर लाने वाला विद्यार्थी भी अंतिम सूची से बाहर हो गया।