हिसार रेंज के तहत एनडीपीएस के मामलों में 60 फीसदी इजाफा
-
3003 किलो मादक पदार्थ बरामद
सच कहूँ/अनिल कक्कड़ चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा हिसार रेंज में 2020 के प्रथम 6 माह के दौरान विगत वर्ष इसी अवधि की तुलना में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज हुई एफआईआर में 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है। मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त गिरफ्तार आरोपियों की संख्या भी 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। ड्रग-पेडलर्स पर कड़ी निगरानी करते हुए हिसार रेंज के तहत आने वाले हिसार, जींद, सिरसा, फतेहाबाद व पुलिस जिला हांसी में इस अवधि में 3003 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां बताया कि ड्रग-पेडलर्स के खिलाफ पुलिस की सक्रिय कार्रवाई के कारण मादक पदार्थ एक्ट संबंधी मामलों और गिरफ्तारी में निरंतर वृद्धि हो रही है। ड्रग्स जैसी बुराई को पूरी तरह से मिटाने व नशे की पाइपलाइन को तोडने के लिए नशा कारोबारियों पर पुलिस का लगातार कसता शिकंजा हमारी इस अवैध धंधे में लगे लोगों के खिलाफ जीरो टोलरंस का संकेत है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से होगी सप्लाई चेन ध्वस्त
विर्क ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज द्वारा ड्रग्स के खिलाफ युद्ध की घोषणा के बाद से ही राज्य पुलिस बल द्वारा डीजीपी हरियाणा मनोज यादव की निगरानी में नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों और समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अब एक समर्पित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना के साथ पुलिस मादक पदार्थ तस्करों पर अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत करने में सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि हिसार रेंज पुलिस में 2019 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज 445 मामलों की तुलना में इस साल जनवरी से जून के बीच 714 मामले दर्ज हुए। इस साल 1113 व्यक्तियों को ड्रग्स तस्करी या रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जबकि 2019 में यह आंकड़ा 739 था। पुलिस ने इस दौरान 48.5 किलोग्राम अफीम, 2474 किलोग्राम चूरा पोस्त, 25 किलो 273 ग्राम चरस, 436 किलो 50 ग्राम गांजा, 20 किलो 224 ग्राम हेरोइन और 760 ग्राम स्मैक बरामद की है।
हिसार में इस साल एनडीपीएस एक्ट के तहत 77 केस दर्ज
हिसार जिले में, इस साल जून तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 77 केस दर्ज किये व 125 लोगो को गिरफ्तार किया गया। पिछले वर्ष इसी अवधि मे 35 मुकदमे दर्ज हुये थे व 59 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिला पुलिस हांसी में इस वर्ष उपरोक्त अवधि के दौरान 28 केस एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किये गये व 44 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया जबकि पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान 21 केस दर्ज कर 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जीन्द में इस वर्ष एनडीपीएस एक्ट के तहत 45 केस दर्ज कर 58 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकी पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान 33 मुकदमे दर्ज हुऐ थे व 40 लोगो को गिरफ्तार किया गया था।
सरसा में 401 मुकदमें दर्ज, 570 आरोपी गिरफ्तार
सरसा ने इस वर्ष उक्त एक्ट के तहत 401 मुकदमे दर्ज कर 570 व्यक्तियों को उक्त जुर्म मे गिरफ्तार किया जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में 211 केस दर्ज कर 330 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया था। इसी प्रकार फतेहावाद ने उक्त अवधि में 163 केस दर्ज कर 316 व्यक्तियो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है जबकि पिछले वर्ष 145 केस दर्ज कर 271 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।