खोए हुए बटुए को वापिस कर असली मालिक तक पहुंचाया
फरीदाबाद। (सच कहूँ/राजेंद्र दहिया) पुलिस की सुरक्षा शाखा में तैनात सब-इंस्पेक्टर राजवीर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर दानवीर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक व्यक्ति का गुम हुआ पर्स उस तक वापिस पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। सब-इंस्पेक्टर राजवीर सुरक्षा शाखा के अधीन सेक्टर 17 में तैनात है जो किसी काम से लघुसचिवालय आए हुए थे जहां उन्हें उनके साथी सहायक सब-इंस्पेक्टर दानवीर मिले।
यह भी पढ़ें:– घना कोहरा तथा हाड़ कंपाने वाली सर्दी से जनजीवन प्रभावित
उन्हें सचिवालय में एक पर्स सड़क पर पड़ा हुआ दिखाई दिया। उन्होंने पर्स को उठाकर आसपास के लोगों से इसके बारे में पूछताछ की परंतु उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। जब उन्होंने पर्स खोलकर देखा तो उसमें 2500 रुपये तथा अन्य जरूरी कागजात थे। पर्स को चेक करने पर उसमें एक पर्ची भी मिली जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। पुलिसकर्मी ने जब उस नंबर पर संपर्क करके पूछा तो उसने बताया कि यह उसी का पर्स है और उसमें 2500 रुपये तथा कुछ जरूरी कागजात है।
निरंजन ने किया दोनों का धन्यवाद
पर्स लेने आए युवक ने बताया कि उसका नाम निरंजन है और वह सदर बल्लभगढ़ एरिया में स्थित डीग गांव का रहने वाला है। वह खेती करता है और वह किसी काम से लघु सचिवालय आया था जहां पर वाहन से उतरते समय उसका पर्स गिर गया। उसने बताया कि वह काफी समय से इसकी तलाश कर रहा था। पूछताछ करने के पश्चात सब-इंस्पेक्टर राजवीर ने पर्स उसके मालिक के हवाले कर दिया। निरंजन ने पर्स चेक किया और उसमें पैसे और कागजात पूरे मिले जिसपर निरंजन ने दोनों पुलिस कर्मियों की ईमानदारी के लिए उनका तहदिल से धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।