हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से

Police Constable Recruitment
Police Constable Recruitment: पुलिस भर्ती को लेकर आई बड़ी अपडेट!

नकल रोकने के व्यापक प्रबंध

  • रोडवेज ने सड़कों पर उतारी अतिरिक्त बसें

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पेपर लीक होने के कारण अगस्त में रद हुई पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) भर्ती परीक्षा आज रविवार से फिर शुरू होंगी। जनरल ड्यूटी के 5500 पदों के लिए 31 अक्टूबर से दो नवंबर तक लगातार दो पालियों में होने वाली परीक्षा को फूलप्रूफ बनाना हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के लिए बड़ी चुनौती है। नकल माफिया का रैकेट तोड़ने के लिए आयोग ने विशेष इंतजाम करते हुए सिर्फ दस जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। पूर्व में हुई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक माफिया के तार सोनीपत, पलवल, नूंह, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद, रोहतक, कैथल, जींद व चरखी दादरी से जुड़ते रहे हैं, इसलिए इस बार इन जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं। पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में परीक्षा होगी। दूसरे जिलों में परीक्षाएं होने के कारण परीक्षार्थियों को 200 से 350 किलोमीटर की दूरी नापनी पड़ेगी।

पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए आठ लाख 39 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज की ओर से अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। शनिवार को ही एडवांस बुकिंग का दौर शुरू हो गया है। खासकर सुबह की पाली में परीक्षा देने वाले युवा एक दिन पहले ही संबंधित शहरों में पहुंचने शुरू हो गए हैं, क्योंकि पहली पारी में परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी, जिसके लिए 8:30 से 9:30 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। बड़ी संख्या में युवाओं ने क्रूजर, मैक्सी कैब सहित निजी वाहन बुक किए हैं ताकि समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचा जा सके। दूसरी पाली दोपहर बाद तीन बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर एक बजे है। दो बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

सात अगस्त को लीक हो गया था प्रश्नपत्र और आंसर-की

पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए सात अगस्त को हुई लिखित परीक्षा का पेपर कैथल, हिसार और अंबाला में लीक हो गया था। इसके बाद परीक्षा रद कर दिए गई थी। बाद में 28, 29 और 31 अक्टूबर को यह परीक्षाएं निर्धारित की गर्इं थी, लेकिन फिर से परीक्षाओंं के शेड्यूूल में बदलाव करते हुए इसे 31 अक्टूबर से दो नवंबर कर दिया गया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह ने दावा किया कि परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए फुलप्रूफ इंतजाम किए हैं।

पुलिस के विशेष नाके, बंद रहेंगी फोटो स्टेट की दुकानें

परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस नाके लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान फोटो स्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास इंटरनेट सेवाओं को भी बंद किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर की निगरानी होगी। शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं जो नियमित छापामारी करेंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।