सच कहूँ/वर्मा, कैथल। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से सिपाही पद की लिखित परीक्षा मामले में सीआईए-1 पुलिस ने छठे आरोपी नरेंद्र निवासी हिसार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को अब तक गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां अदालत ने तीन को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर तथा तीन को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि न्यायालय ने आरोपी रमेश, संदीप तथा नरेंद्र का गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी सहित व्यापक पूछताछ के लिए 9 दिन का पुलिस रिमांड तथा अन्य को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
उन्होंने बताया कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनों निवासी खापड़ जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को आंसर-की सहित गिरफ्तार किया था। जांच दौरान उनके गिरोह से जुड़े गांव थुआ निवासी रमेश तथा गांव किच्छाना निवासी राजेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ उपरांत उनके गिरोह से जुड़े छटे सदस्य नरेंद्र निवासी हिसार को भी रात के समय गिरफ्तार कर लिया गया। आंसर-की कहां से लीक हुई, तथा उक्त आरोपियों के पास कहां से पहुंची इस बारे पुलिस द्वारा आगामी जांच दौरान गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
एक रात पहले ही पहुंच गई थी आंसर-की
जांच के दौरान यह सामने आया है कि परीक्षा देने वाले कुछ युवकों को व्हाट्सअप के माध्यम से जबकि कुछ को बाई हैंड आंसर-की उपलब्ध करवाई गई थी। कैंडिडेटस से आंसर-की सही होने पर बाद में पैसे देने की बात तय की हुई थी। कुछ युवकों से एडवांस के तौर पर चेक भी लिए गए थे। आरोपियों के पास परीक्षा से पिछली रात को ही आंसर-की पहुंच गई थी। आंसर-की कहां से लीक हुई तथा उक्त आरोपियों के पास कहां से पहुंची इस बारे में जांच जारी है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
200 रुपए और 10 रुपए के नोट पर आंसर-की लेकर परीक्षा देने पहुंचे थे छात्र
परीक्षा की आंसर-की के लिए 12 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। पात्र आंसर-की को नोट पर लिखकर परीक्षा केंद्र में पहुंचे मिले। एक पात्र से 200 रुपए नोट तो दूसरे से 10 रुपए के नोट पर लिखी आंसर-की बरामद हुई। पेपर लीक करने व करवाने वाले 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक सेंटर से फरार हो गया। कैथल पुलिस ने हिसार की सचिवालय कालोनी में नरेंद्र नाम के व्यक्ति की तलाश में छापेमारी की है। इसके अलावा भी प्रदेश के अन्य स्थानों पर पेपर लीक गिरोह के सदस्यों को तलाशा जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।