Bikaner Road Accident: बस से भिड़ी कार, हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल और उसकी पत्नी की मौत

Bikaner Road Accident
Bikaner Road Accident: बस से भिड़ी कार, हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल और उसकी पत्नी की मौत

बीकानेर, (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार की सुबह राजस्थान के बीकानेर में सेरूणा थाना क्षेत्र में कार और बस की भीषण टक्कर हो गई जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल और एक नर्सिंग स्टाफ की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल 30 वर्षीय अजय और उनकी पत्नी रितु के रूप में हुई है। Bikaner Road Accident

घटना के संबंध में सेरूणा थानाधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि दुर्घटना जोधासर व झंझेऊ के बीच स्थित शाही होटल के पास की है। मृतक अर्टिगा कार में सवार थे। पुलिस के अनुसार हादसा ओवरटेकिंग करते समय हुआ है। थानाधिकारी के अनुसार, दोनों वाहनों की स्पीड 70 से अधिक नहीं थी। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ तक की रोड पर काफी खामियां हैं। पवन कुमार के अनुसार लोक परिवहन की बस थी। बताया जा रहा है कि यह बस किसी विक्रम सिंह की है। दुर्घटना के वक्त कोहरा भी था। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हेड कांस्टेबल भगवानाराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वे घायलों को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Bikaner Road Accident

Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड में भूकंप के झटके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here