हथिनिकुंड बैराज पर यूपी से आने वाले वाहनों की चेकिंग करती हरियाणा पुलिस

Khizrabad News
Khizrabad News : हथिनिकुंड बैराज पर यूपी से आने वाले वाहनों की चेकिंग करती हरियाणा पुलिस

खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने पड़ोसी राज्यों के साथ लगते बार्डर नाकों पर मुस्तैदी के साथ चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। बार्डर से राज्य में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में हथिनीकुंड बैराज पर प्रतापनगर पुलिस की टीम वाहनों की जांच कर रही है। वाहनों की जांच के उपरांत ही उनको प्रदेश में प्रवेश दिया जा रहा है। थाना प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है। Khizrabad News

थाना प्रतापनगर क्षेत्र में एक नाका हथिनिकुंड बैराज पर यूपी व उत्तराचंल की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। दूसरा नाका कलेसर गांव के पास नेशनल हाईवे पर लगाया हुआ है। वहां पर हिमाचल की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिग की जा रही। लोकसभा चुनाव के मदेनजर शरारती तत्व किसी भी प्रकार का हथियार मादक पदार्थ कैश लेकर हरियाणा में प्रवेश ना कर पाए। उन्होंने कहा कि जनता से अपील है कि कार्य में पुलिस से सहयोग करें ओर अपने आसपास किसी भी प्रकार की संदीग्ध गतिविधी की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। Khizrabad News

यह भी पढ़ें:– Income Tax Raid: बड़े कारोबारियों पर इन्कम टैक्स की रेड