Haryana News: गोवा में हरियाणा के खिलाड़ियों ने रच दिया इतिहास, जानिये कैसे

Haryana News
Haryana News: गोवा में हरियाणा के खिलाड़ियों ने रच दिया इतिहास, जानिये कैसे

Haryana News: गोवा में चल रहे 37 वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदकों अर्द्धशतक लगाते हुये अभी तक कुल 135 पदक राज्य की झोली में डालने का काम किया है। राज्य के खिलाड़ियों ने 50 स्वर्ण, 35 रजत और 50 कांस्य पदक जीते हैंं। राष्ट्रीय खेल समाप्त होने को अभी तीन दिन बाकी हैं और राज्य को अभी और पदक मिलने की उम्मीद है। सोमवार को रोइंग एकल मुकाबलों में राज्य की सुमन देवी ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा जबकि मिश्रित टीम स्पर्र्धा में किरण और हरविंदर चीमा ने राज्य को कांस्य पदक दिलाया।

Haryana News
Haryana News: गोवा में हरियाणा के खिलाड़ियों ने रच दिया इतिहास, जानिये कैसे

राज्य की कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला और पुरुष वर्ग की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुषों की टीम ने इस स्पर्धा में गोवा को 56-38 के अंतर से हराया। जबकि महिला टीम ने झारखंड को 43-15 के बड़े अंतर से शिकस्त दी। निशानेबाजी की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में अनीश भनवाला ने रजत पदक और आदर्श सिंह ने कांस्य पदक जीते। सोमवार से योगासन के मुकाबले भी शुरू हो गए। पहले दिन परम्परागत योगासन स्पर्धा में अभिषेक ने राज्य को रजत पदक दिलाया।

राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा खिलाड़ी दल के प्रभारी और हरियाणा ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले तीन दिन में हरियाणा और पदक जीतकर तालिका में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नई खेल नीति, खिलाड़ियों की मेहनत, कोच और पदाधिकारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है कि आज हरियाणा खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। मुक्केबाजी महासंघ के रविंद्र पानू ने बताया कि शिवन, अभिमन्यु लौरा, नवीन, रिंकू, मनीषा, स्वीटी बूरा ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। इससे राज्य को इस स्पर्धा में अभी और पदक मिलेंगे।