पंचकुला (चरण सिंह)। हरियाणा के पहलवानों ने बुधवार को यहां पंचकूला में अपनी प्रतियोगिता के अंतिम दिन पांच में से चार स्वर्ण जीतकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपने राज्य को दोबारा महाराष्ट्र पर बढ़त दिलाई। मेजबान टीम ने ट्रैक और फील्ड में दो और स्वर्ण एकत्र किए, जिससे उनकी कुल संख्या 30 स्वर्ण, 23 रजत और 33 कांस्य हो गई, जो महाराष्ट्र (26 स्वर्ण, 25 रजत, 22 कांस्य) से आगे निकल गया, जो छठे दिन केवल एक एकल स्वर्ण जीत सका। दूसरी ओर, कर्नाटक ने अंबाला में तैराकी प्रतियोगिता की शुरूआत धूमधाम से करते हुए चार स्वर्ण जीते, जिससे उनके पास कुल छह स्वर्ण हो गये हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।