फिर बेटियों ने मारी बाजी (Open School 12th result)
-
लड़कों के मुकाबले 12.21% अधिक हुई सफल
-
26 हजार 001 विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा, 33 फीसदी पास
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई गई हरियाणा मुक्त विद्यालय की 12वीं कक्षा का परीक्षा का परिणाम वीरवार को घोषित किया गया। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट पर देख सकते हैं। परीक्षा में 26 हजार 001 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 8 हजार 581 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। 12वीं कक्षा का परिणाम 33 फीसदी रहा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से पूर्व 12वीं ओपन की कुछ विषयों की परीक्षा ही संचालित करवाई जा सकी थी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 17 हजार 153 लड़कों में 4 हजार 948 पास हुए। वहीं 8 हजार 848 लड़कियों में से 3 हजार 633 पास हुई। उन्होंने बताया कि 12वीं ओपन की परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशतता लड़कों के मुकाबले 12.21 प्रतिशत अधिक रही।
रि-अपीयर का परिणाम 50.80 फीसदी
उन्होंने बताया कि 12वीं ओपन की रि-अपीयर की परीक्षा में 23 हजार 820 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम 50.80 फीसदी रहा। चेयरमैन ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुन: जांच या पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।