सैकड़ों ऑयल मिल मालिकों को मिलेगी राहत
-
हर माह मिलने वाले एलएल फॉर्म होगा खत्म
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में अब सैकड़ों ऑयल मिल मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी। कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि ऑयल मिल को हर माह मिलने वाला एलएल फार्म खत्म किया जाएगा। इसके बाद मिल मालिकों ने कृषि मंत्री का आभार जताया और कहा कि अब इंस्पेक्टर राज खत्म होगा। बता दें कि हरियाणा में करीब 450 ऐसी ऑयल मिल हैं, जहां बिनौले से तेल व खल निकालने का काम किया जाता है। इन मिल मालिकों का कहना है कि उन्हें कमेटी की तरफ से हर माह एक एलएल फॉर्म भेजा जाता है, जिसे भर कर वापस जमा करवाना होता है। मिल मालिकों का कहना है कि इससे न तो सरकार को एक पैसे का राजस्व मिलता, उलटा वो हर माह कागजी कार्रवाई से परेशान रहते हैं। साथ ही कहना है कि ये नियम हरियाणा को छोड़ देश में कहीं लागू नहीं है। अपनी इस समस्या को लेकर हरियाणा ऑयल मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण गोयल कई मिलर्स के साथ कृषि मंत्री जेपी दलाल से उनके आवास पर मिलने पहुंचे और अपनी समस्या रखी। कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने मिलर्स को ये नियम खत्म करने का भरोसा दिया। जिसके बाद मिलर्स काफी खुश दिखे और कृषि मंत्री का आभार जताया।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण गोयल व मिल मालिक कृष्ण कुमार जिंदल ने बताया कि कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने एलएल फार्म का झंझट खत्म करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि ये फार्म खत्म होने पर वो अपने मिल के लाइसेंस की सालाना फीस एक हजार से 10-20 हजार देने को तैयार हैं। जिससे उन्हें कागजी कार्रवाई से मुक्ति मिलेगी, सरकार को राजस्व मिलेगा और इंस्पेक्ट्री राज पर लगाम लगेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।