स्वच्छ भारत मिशन की सर्वे रिपोर्ट- पूरे देश में हरियाणा नंबर वन

Award, Cleanliness, Swachh Bharat Abhiyan, Dera Sacha Sauda, Haryana

ओडीएफ घोषित राज्यों में 99 फीसदी कवरेज के साथ प्रथम

चंडीगढ़। केन्द्रीय ग्रामीण विकास एंव पंचायत, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन की एक सर्वे रिपोर्ट जारी की, जिसमें पूरे देश के अंदर हरियाणा प्रथम स्थान पर बाजी मारी। देश के पांच ग्रामीण ओडीएफ घोषित राज्यों में हरियाणा ने कवरेज में 99 प्रतिशत और प्रयोग में 100 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश ने कवरेज में 90 प्रतिशत और प्रयोग में 100 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि केरल ने कवरेज में 99 प्रतिशत और प्रयोग में 99 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि सिक्किम ने कवरेज में 97 प्रतिशत और प्रयोग में 99 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान हासिल किया है और उत्तराखंड ने कवरेज में 93 प्रतिशत और प्रयोग में 99 प्रतिशत के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि यह सर्वे भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा पूरे देष में मई और जून, 2017 के दौरान 4626 गांवों के एक लाख चालीस हजार घरों में किया गया। इस सर्वे के अनुसार ग्रामीण भारत में कुल 62.45 प्रतिशत में 91.29 प्रतिशत शौचालयों का प्रयोग किया गया। इससे साफ प्रतीत होता है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवहार में बदलाव आ रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।