हरियाणा एनटीएसई लेवल-वन परीक्षा अगले साल 16 जनवरी को

Haryana NTSE Level-One Exam sachkahoon

28 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

  • पहले स्टेज पास करने दूसरी स्टेज में भाग ले पाएंगे विद्यार्थी

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना का शैड्यूल जारी हो गया है। राज्य स्तर पर उपरोक्त परीक्षा 16 जनवरी 2022 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में चयनित 186 प्रतिभाशाली विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर यानि एनटीएसई लेवल-2 के लिए पात्र होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा 12 जून 2022 को एनसीईआरटी द्वारा आयोजित की जाएगी। लेवल-2 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले देशभर के 2 हजार विद्यार्थियों को अलग-अलग स्तर पर छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

लेवल-1 परीक्षा 2021-22 के लिए विद्यार्थी 28 दिसंबर तक वेबसाइट एससीईआरटीहरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन अथवा हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की वेबसाइट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वर्णनीय है कि प्रतिभाशाली छात्रों के लिए यह सिर्फ छात्रवृति कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह छात्रों को भविष्य बनाने में मदद करते हैं। हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज योजना की छात्रवृत्ति के लिए छात्रों के चयन हेतु एनटीएसई लेवल-वन की लिखित परीक्षा को आधार बनाया जाता है। इसकी कुल 1500 छात्रवृत्तियां है। 1250 छात्रवृत्तियां हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए तथा 250 छात्रवृत्तियां हरियाणा में स्थित अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए होती है।

जानिये लेवल वन के कौन कर सकता है आवेदन

एनटीएसई लेवल वन की परीक्षा में प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों (सरकारी, सरकारी अनुदान प्राप्त, निजी विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एंव केन्द्रीय विद्यालय) से सत्र 2021-22 में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी। जिन्होंने 9वीं कक्षा सत्र 2020-21 में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों। आरक्षित वर्ग (एससी व पीएच) के लिए 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा इस परीक्षा में भाग लेने हेतु मुक्त एवं दूरवर्ती शिक्षण संस्थानों (एनआईओएस, ओडीएल व एसओएस) में पढ़ रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। यदि 1 जुलाई 2021 तक उनकी आयु 18 वर्ष से कम हो और वे कहीं नौकरी न करते हो। इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

  • छात्रवृत्ति, 1250 रुपये प्रति मास कक्षा 11वीं व 12वीं
  • छात्रवृत्ति, 2000 रुपये प्रति मास कक्षा स्नातक व स्नात्तकोत्तर
  • छात्रवृत्ति यूजीसी, नियमानुसार पीएचडी विद्यार्थियों

200 अंकों की होगी परीक्षा

छात्रवृत्ति के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के दो भाग होंगे। जिनमें एक मानसिक योग्यता परीक्षण यानि मेटल एबिलिटी टेस्ट होगा। जिसमें विद्यार्थियों की मानसिक योग्यता (तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण आदि) को जाँचने के लिए बहुविकल्प प्रकार के एक-एक अंक के 100 प्रश्न होंगे और सभी अनिवार्य होंगे। लिखित परीक्षा का दूसरा भाग शैक्षिक क्षमता परीक्षण यानि स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। जिसमें तीन उपभाग होंगे। इनमें विज्ञान के 40, गणित के 20 व सामाजिक विज्ञान के 40 अंकों के प्रश्न होंगे।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना का शैड्यूल जारी हो गया। जिसमें एनटीएसई लेवल वन की परीक्षा के लिए आवेदन 28 दिसंबर तक वेबसाइट एससीईआरटीहरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन अथवा हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की वेबसाइट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर कर सकते हैं।

नीरज पाहुजा, जिला गणित विशेषज्ञ सरसा।

नेशनल लेवल परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एनटीएसई परीक्षा एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है। क्योंकि यह सिर्फ एक छात्रवृति परीक्षा नहीं है, बल्कि यह छात्रों का भविष्य बनाने में भी मदद करती है। एनटीएसई की परीक्षा देने वाले छात्र अन्य छात्र जो 11वीं या 12वीं में नेशनल लेवल की परीक्षा की तैयारी करते हैं उनसे एक साल आगे कर देते हैं। ऐसे छात्र ही आगे चल कर प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप करते हैं।

संत कुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।