हरियाणा में काेरोना के अब 15 मामले, सात मरीज ठीक हुये

corona

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना से पीड़ित 22 में से अब केेवल 15 मामले ही शेष रह गये हैं। गुरूग्राम के छह और फरीदाबाद एक मरीज स्वस्थ हुआ है। स्वास्थय विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश के लिये आज फिर राहत भरी खबर आई जिसके तहत गुरुग्राम का एक और कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ हुआ है। गुरुग्राम में गत छह दिन से स्थिति नियंत्रण में है और कोई नया मामला भी नहीं आया है। आज एक ओर मरीज के स्वस्थ होने के बाद अब गुरूग्राम में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या केवल चार रह गई है।

प्रवक्ता के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर-83 स्थित पालम गार्डन में रहने वाले 28 वर्षीय युवा को आज स्वस्थ होने पर फोर्टिस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। यह युवक इंग्लैंड से आया था उसे गत 18 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उसे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल कराया गया था। गत दिन यानि रविवार और आज सोमवार दोनों दिन इस 28 वर्षीय युवा के सैंपल टेस्ट नेगेटिव आए हैं जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।