डेरा सच्चा सौदा के लिए सीएम खट्टर के ओएसडी ने दिया बड़ा बयान

karnal

करनाल में डेरा सच्चा सौदा की विशाल रूहानी नामचर्चा संपन्न

 जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म कपड़े

– जरूरतमंद लोगों की मदद करने में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का कोई मुकाबला नहीं: संजय बठला

करनाल। शहर के सैक्टर 4 स्थित हुड्डा ग्राउंड में रविवार को डेरा सच्चा सौदा की ओर से करनाल जोन की विशाल रूहानी नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के विभिन्न ब्लॉकों से भारी तादाद में साध-संगत ने भाग लिया। नामचर्चा में डेरा सच्चा सौदा द्वारा पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में देश को नशा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही डेप्थ मुहिम के बारे में लोगों को प्रेरित किया गया तथा लोगों को नशे सहित अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। नामचर्चा में सीएम के ओएसडी संजय बठला, सीनियर डिप्टी मेयर करनाल राजेश, डिप्टी मेयर नवीन, नगर पालिका चेयरमैन राजौंद बबीता, ललित सहित गणमान्यजनों ने शिरकत की और डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 147 मानवता भलाई कार्यों की खुलकर प्रशंसा की।

सुनें सीएम के ओएसडी संजय बठला के विचार…

जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म कपड़े

इस दौरान मेहमानों ने करनाल की साध-संगत द्वारा क्लाथ बैंक मुहिम के तहत जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म वस्त्र बांटने के अभियान की शुरूआत भी की। सीएम के ओएसडी संजय बठला ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहती है। सुबह करीब 11 बजे इलाही नारा बोलकर नामचर्चा की शुरूआत की गई। इसके पश्चात शब्दवाणी के माध्यम से मालिक के नाम का यशोगान किया गया। इसके पश्चात नामचर्चा पंडाल में लगाई गई बड़ी एलईडी स्क्रीनों पर पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनमोल वचनों को चलाया गया। जिसे साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। पूज्य गुरु जी ने उपस्थित साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि इन्सान के पास प्रभु का नाम लेने के लिए समय नही है।

करनाल में डेरा सच्चा सौदा की विशाल रूहानी नामचर्चा संपन्न

लेकिन उसके पास खाने,पीने, कमाने के लिए समय है। इंसान कोई भी ऐसा कार्य जो शरीर से संबंध रखता है, परिवार से संबंध रखता है, उसके लिए समय निकालता ही निकालता है। यहां तक की इंसान ठग्गी, बेईमानी, भ्रष्टाचार, काम-वासना, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, मन, माया इन सब के लिए समय निकाल लेता है। मगर ओम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड, खुदा, रब्ब, राम की भक्ति, इबादत के लिए उसके पास समय नहीं है। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि भगवान को समय ना देने की वजह से इन्सान का बुरा हाल हुआ पड़ा है। इन्सान ने प्रभु की प्रकृति से छेड़छाड़ कर रखी है औैर प्रकृति इसका वापिस बदला ले रही है। पूज्य गुरु जी ने कहा कि कुदरत बिना वजह कोई चीज नहीं बनाता। सभी की अपनी-अपनी वजह होती है। सभी का अपना-अपना कारण होता है। लेकिन इंसानों में दखलअंदाजी कर रहा है। नामचर्चा के दौरान डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही रक्तदान मुहिम से संबंधित एक डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। अंत में उपस्थित साध-संगत को कुछ ही मिनटों में लंगर-भोजन छकाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।