6.98 ग्राम हेरोईन (स्मैक) सहित एक नशा तस्कर को थाना शहर सिरसा इलाके से किया काबू
सिरसा (सच कहूँ न्यूज़)। Sirsa News: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति नितिका गहलोत, आई.पी.एस के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए यूनिट सिरसा ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक नशा तस्कर को 6.98 ग्राम हैरोईन (स्मैक) समेत काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। Sirsa News
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा इन्चार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने बतलाया कि एक पुलिस टीम एएसआई सुखदेव सिंह के नेतृत्व में पड़ताल रोकथाम नशाखोरी के सम्बन्ध में थाना शहर सिरसा के इलाके में थी कि पेट्रोल पंप रानियां चुंगी सिरसा के नजदीक एक संदिग्ध नौजवान को शक की बिनाह पर तलाशी लेने पर हैरोईन बरामद हुई। सब इंस्पेक्टर तरसेम ने बताया की पकड़े गए आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रिक्की कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार वासी रविदास मौहल्ला सिरसा बतलाया। जिसके संबंध में थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। Sirsa News
एनसीबी यूनिट सिरसा इंचार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने बतलाया कि आरोपी का रिमांड लेकर इस हैरोईन तस्करी के नेटवर्क का भंडा फोड़ किया जाएगा और सप्लायर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– India Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार 17.8 अरब डॉलर लुढ़ककर 657.9 अरब डॉलर पर