गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने सभी गैर जरूरी समारोहों के आयोजनों पर लगाया प्रतिबंध
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। पूरे देश में दु्रत गति से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा प्रदेश लॉकडाउन की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब हरियाणा की सरकार ने भी सख्ती को और बढ़ाने का ऐलान किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की कि हरियाणा में शुक्रवार शाम 6 बजे से सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही, सभी गैर-जरूरी समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आगे बताया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर किसी भी आयोजन के लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। इससे पहले महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, आदि राज्यों ने कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए अलग-अलग समय के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं यूपी सहित कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन लागू है। पिछले कई दिनों से देश के अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तीन हफ्ते से भी कम समय में हरियाणा में कोरोना के 73,000 मामले सामने आ गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 31 मार्च से अब तक कोरोना से राज्य में करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में एक दिन पहले बुधवार को 9623 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे तो 45 लोगों की मौत हो गई थी। कोरोना के नय मामले सामने आने के साथ ही राज्य में 3928 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। इसी के साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3,81,257 तक पहुंच गया है। वहीं कोरोना से अब तक हरियाणा में 3528 लोगों की मौत हो चुकी है। आशंका है कि जल्दी ही राज्य में कोरोना के मरीजों के मिलने का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच जाएगा।
कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं इलाज
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोग कोरोना के लक्षण दिखने के बावजूद जांच न करवाकर इधर-उधर से दवा लेकर खा रहे हैं। इससे संक्रमण ज्यादा फैल रहा है। इसलिए अब जिसको भी कोरोना के लक्षण नजर आते हैं और अगर वह किसी प्राइवेट डॉक्टर के पास जाता है तो डॉक्टर इलाज करने से पहले उसकी कोरोना जांच करवाएं। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही इलाज करें। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो मरीज को कोरोना अस्पताल भेजें। मंत्री विज ने यह भी साफ किया कि आदेशों का सख्ती से पालन अनिवार्य है। कोताही बरतने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा में इन रेलों का आवागमन रद्द
कोरोना के प्रसार को देखते हुए रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस, मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को रद्द करना शुरू कर दिया गया है। उत्तर रेलवे ने दो ट्रेनों को 24 अप्रैल से अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। ट्रेन संख्या 04053-04054 न??ई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी विशेष एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04525-04526 अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट वाया बठिंडा व ट्रेन संख्या 04518-04517 शिमला-कालका-शिमला विशेष एक्सप्रेस अगले आदेशों तक रद्द रहेंगी।
जींद में कोरोना वैक्सीन चोरी
वीरवार को जींद में भी कोरोना वैक्सीन चोरी का मामला सामने आया। पीपी सेंटर का ताला तोड़कर वैक्सीन की 1710 डोज चुराई गई। इसके अलावा कुछ फाइलें भी चोरी की गई जबकि साथ रखे 50 हजार के कैश को हाथ तक नहीं लगाया गया। मामले का पता सुबह चला, जब जींद के स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा सेंटर पहुंचे। उन्होंने देखा की ताला टूटा हुआ है और लॉकर से वैक्सीन की डोज भी गायब हैं। चोर 1270 कोवीशील्ड और 440 कोवैक्सीन की डोज ले गए। चोरी होने की जानकारी आला अफसरों को दी गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।