सीएम के लिए चार नई गाड़ियां तो गृहमंत्री विज के लिए खरीदी सबसे महंगी 65 लाख 75 हजार की एक गाड़ी
-
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के लिए खरीदी सीएम जैसी 36 लाख की कार
सच कहूँ/इन्द्रवेश, भिवानी। लॉकडाउन में जब लोग घरों में कैद थे और व्यापार से लेकर लोगों का सब काम धंधा ठप था, तब भी हरियाणा सरकार की गाड़ी सात माह तक रेलमपेल चलती रही और मंत्रिमंडल की गाड़ियों ने 8 लाख 84 हजार 149 किलोमीटर चल कर 97 लाख 14 हजार 297 रुपए का डीजल-पेट्रोल फूंक डाला। यह खुलासा आरटीआई की जानकारी में हुआ है। इसके अलावा हरियाणा मंत्रिमंडल के लिए 2021-22 वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री के लिए 36,30657 रुपये प्रति गाड़ी कीमत की चार गाड़ियों की खरीद हुई। जबकि गृहमंत्री अनिल विज के लिए सबसे महंगी 65 लाख 75 हजार रुपये की मर्सडीज गाड़ी खरीदी गई। विपक्ष का नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा के लिए भी सीएम की तर्ज पर 36,30657 रुपये कीमत की एक गाड़ी खरीद की गई।
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत 27 जुलाई को सूचना मांगी थी। जिसमें पूछा गया था कि हरियाणा सरकार के मंत्रियों व मुख्यमंत्री एवं अन्य वीआईपी लोगों के लिए कितनी गाड़ियां खरीदी गई हैं और जनवरी से जुलाई माह तक कितने किलोमीटर गाड़ियां चली हैं और इनमें कितने रुपये का तेल खर्च आया है। इसका जवाब सरकार की तरफ से भेजा गया है। जिसमें मुख्यमंत्री के लिए चार गाड़ी, गृहमंत्री के लिए एक मर्सटीज गाड़ी, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, शिक्षामंत्री कंवरपाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कृषिमंत्री जे.पी. दलाल, कोआपरेटिव मंत्री बनवारी लाल, राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, राज्यमंत्री अनूप धानक, राज्यमंत्री संदीप सिंह, विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए एक-एक नई गाड़ी की खरीद की गई है। इन गाड़ियों की खरीद हाल ही में नए वित्त वर्ष के दौरान दर्शायी गई है। अहम् बात यह है कि सीएम से लेकर मंत्रियों व राज्यमंत्री की प्रत्येक गाड़ी 36,30657 में खरीदी गई है, जबकि गृहमंत्री अनिल विज की एक गाड़ी 65 लाख 75 हजार में खरीद हुई है, जो सबसे महंगी है।
ये चली सीएम से लेकर मंत्री की जनवरी से जुलाई तक गाड़ी
पद नाम किलोमीटर तेल पर खर्च राशि
1. मुख्यमंत्री मनोहर लाल 20,503 2,18,114
2. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा 88,090 8,58,527
3. विस स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता 51,976 563572
4. गृहमंत्री अनिल विज 54,260 477112
5. शिक्षामंत्री कंवरपाल 28,287 879540
6. कृषिमंत्री जेपी दलाल 27,980 296968
7. राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव 1,16,456 11,55,360
8. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा 1,07,988 10,99,656
9. मंत्री बनवारी लाल 42,918 5,15,224
10. खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह 71,814 8,22,918
11. बिजली मंत्री रणजीत सिंह 91,952 9,05,905
12. राज्यमंत्री अनूप धानक 83,624 8,27,800
13. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा 80,950 8,63,984
14. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला 27,351 3,29,617
कुल 8,94,149 97,14,297
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।