अमित शाह के घर से हरियाणा के मंत्री को आया फोन, मांगे तीन करोड़!

cyber crime

 साइबर क्राइम का शिकार होने से बचे मंत्री रणजीत सिंह(Cyber forgery)

  •  पुलिस में शिकायत दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। साइबर क्राइम पर सरकारी एजेंसियां (Cyber forgery)  किस कदर फेल हो रही हैं और लोगों से कैसे बेवकूफ बना पैसा एेठा जा रहा है इसके उदाहरण रोज़ाना अखबारों में, टीवी पर खबरों द्वारा  मिल रहे हैं। फिर चाहे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पत्नी परणीत कौर भी इसी वर्ष साइबर जालसाजी का शिकार हुई और कई लाख रुपए गंवा बैठी। ताज़ा घटना हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह के साथ घटित हुई जहां उन्हें कथित तौर पर देश के गृह मंत्री और भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष अमित शाह के घर से तीन करोड़ रुपए पार्टी फंड में जमा करवाने का फोन आया। रणजीत सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस में दे दी है और मामला जांच अधीन है।

  • बता दें कि खट्टर सरकार के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को एक शख्स ने फोन कर कहा था ।
  • वह गृह मंत्री अमित शाह के घर से बोल रहा है ।
  •  उन्हें जल्द पार्टी फंड में तीन करोड़ रुपए जमा करवाने होंगे।
  • इस फोन के बाद खट्टर सरकार के मंत्री रणजीत चौटाला चौंक गए और पूरे मामले की जांच करवाने का फैसला लिया।
  • इसकी शिकायत जब उन्होंने स्पेशल सेल में दी तो पुलिस ने फोन की सत्यता की जांच शुरू कर दी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।