चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Haryana News: हरियाणा राज्य में नए जिले, उप मंडल, तहसील और उप तहसील बनाईं जाएगी, जिसके लिए 4 सदस्यीय कमेटी का अभी हाल ही में गठन हुआ हैं, यह कमेटी तीन महीने में अध्ययन करके हरियाणा की सरकार को रिपोर्ट सौंगेपी। वहीं भारतीय जनता पार्टी शासित हरियाणा में नए जिले, उप मंडल, तहसील और उप तहसील बनाने के लिए इस 4 सदस्यीय कमेटी का अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को बनाया गया हैं।
यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा में छात्राओं की मौज! सरकार दे रही फ्री स्कूटी, यहां करे अप्लाई…
वहीं प्रदेश में जल्द ही नए जिले, तहसील, सब तहसील सृजित किए जाएंगे। इस बारे में राज्य के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की सब कमेटी ने तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। अब तक इस कमेटी की दो बैठकों में चार महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा चुके हैं। इस दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, शहरी स्थानीय मंत्री विपुल गोयल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा बैठक में मौजूद रहे।
नया जिला घोषित करने के प्रस्ताव | Haryana News
महेंद्रगढ़ शहर के मंडोला गांव को उपतहसील सतनाली में और जिला रेवाड़ी के गांव बरेली कलां को उप-तहसील पाल्हावास से निकालकर तहसील रेवाड़ी में शामिल करने का निर्णय लिया गया। यमुनानगर के गांव गुन्दियाना को तहसील रादौर से निकालकर उप-तहसील सरस्वतीनगर में, फरीदाबाद के सैक्टर 15, 15 ए, सैक्टर 16 ए को तहसील बड़खल से निकालकर फरीदाबाद के रजिस्ट्रेशन सेंगमेंट और सैक्टर 21 ए तथा बी को तहसील फरीदाबाद से निकालकर तहसील बड़खल के रजिस्ट्रेशन सेंगमेंट में शामिल करने के बारे में निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि उनके पास गोहाना, हांसी, असंध, सफीदों डबवाली को नया जिला घोषित करने के प्रस्ताव आए हैं।