40 डेरा श्रद्धालुओं को हरियाणा विधान सभा ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस विधायक दल की लीडर ने पेश किया प्रस्ताव, सर्वसम्मति से किया पास

  • मृतकों की आत्मिक शांति के लिए रखा दो मिनट का मौण
  • मृतक जाट आंदोलनकारियों को भी किया शामिल

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। पंचकूला में हुई हिंसा में पुलिस की गोलियों से मारे गए निहत्थे 40 डेरा श्रद्धालुओं को सदन के शीतकालीन सत्र में श्रद्धांंजलि दी गई। सत्र के पहले दिन जब सदन में पिछले सत्र से लेकर अब तक बिछÞुड़ने वाले अहम लोगों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी तो कांग्रेस विधायक दल की लीडर किरन चौधरी ने पंचकूला में हुई हिंसा में मारे गए निहत्थे डेरा श्रद्धालुओं को भी श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव रखा गया। स्पीकर कंवरपाल सिंह गुज्जर द्वारा प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए इसे सदन की कार्यवाही में शामिल कर लिया गया।

डेरा श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देने के साथ ही इनके पारिवारिक सदस्यों को सदन द्वारा शोक प्रस्ताव संबंधी श्रद्धांजलि पत्र भेजे जाएंगे। सदन में इस श्रद्धांजलि मौके इनौलो के लीडर अभय चौटाला ने डेरा प्रेमियों के साथ ही जाट आंदोलन के मृतकों को भी श्रद्धांजलि देने की मांग की, जिसे स्वीकार करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके दो मिनट का मौण रखकर मृतकों की आत्मिक शांति के लिए प्राथना की गई। वर्णननीय है कि गत 25 अगस्त को पंचकूला में पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के खिलाफ सीबीआई अदालत का फैसला आने के बाद हुई हिंसा में 40 डेरा श्रद्धालु मारे गए थे।

हुड्डा व विज भी कर चुके हैं मुआवजे की मांग

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व पूर्व मुुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत करते पंचकू ला हिंसा में मारे गए डेरा श्रद्धालुओं को मुआवजा देने की मांग की थी।