पूर्व सीएम बोले, बेरोजगारी, अपराध, महंगाई और विकास समेत हर मोर्चे पर नकारा साबित हुई भाजपा
सच कहूँ/नवीन मलिक, रोहतक। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार चार्वाक की ‘कर्जा लो, घी पियो’ की नीति पर काम कर रही है। प्रदेश की वित्तीय स्थिति ऐसी हो गई है कि बजट का करीब 95 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ कर्ज व ब्याज भुगतान और पेंशन, वेतन व भत्तों के भुगतान में खर्च हो जाता है। इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के अन्य कार्यों के लिए सरकार के पास कोई बजट नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार इस बात का भी जबाव नहीं दे पाई कि आखिर छह साल के दौरान न तो प्रदेश में कोई बड़ा प्रोजेक्ट शुरू हुआ और न ही मेट्रों की एक इंच लाईन भी नहीं बढ़ी और स्थिति यह हो गई हरियाणा में पैदा होने वाला बच्चा एक लाख रुपए का कर्ज सिर लेकर पैदा हो रहा है। बेरोजगारी के मामले में तो प्रदेश पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचा है।
सोमवार को पूर्व सीएम डी-पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार बेरोजगारी, अपराध, महंगाई, आर्थिक मंदी और विकास समेत हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और पिछले दो साल से प्रदेश का युवा पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर झेल रहा है।
नई भर्तियां करने की बजाए सरकार द्वारा पीजीटी संस्कृत, टीजीटी इंग्लिश समेत एक के बाद एक भर्तियों को रद्द किया जा रहा है। इसी बीच सरकार ने भविष्य में जेबीटी भर्ती नहीं करने का ऐलान करके बेरोजगारों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।
हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान 20 हजार से ज्यादा जेबीटी की भर्ती निकली थीं, लेकिन, भाजपा सरकार के छह साल में एक भी जेबीटी की भर्ती नहीं निकाली गई। क्योंकि इस सरकार का लक्ष्य सरकारी नौकरियां पैदा करना नहीं, बल्कि नौकरियां खत्म करना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।