चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा प्रदेश में कैंसर की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। केंद्र सरकार ने राज्य को चेतावनी देते हुए चौंकाने वाले आंकड़े सार्वजनिक किए हैं। इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च के नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम (एनसीआरपी) के तहत हरियाणा में दो सालों में कैंसर के 1632 मरीज बढ़े हैं। इनमें माउथ, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के ज्यादा मामले सामने आए हैं जो चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें:– पानीपत की ज्योति राणा का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित
पड़ोसी राज्यों से ज्यादा सुविधाएं
कैंसर से लड़ाई के लिए जरूरी सुविधाओं की बात करें तो हरियाणा में पंजाब और हिमाचल प्रदेश से ज्यादा सेवाएं हैं। हरियाणा में कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए तीव्र ऊर्जा के बीम का उपयोग करके रेडियोथेरेपी जैसी 26 सुविधाएं हैं। जबकि पंजाब में ऐसी 16 और हिमाचल प्रदेश में सिर्फ 3 सुविधाएं ही शामिल हैं।
दिया गया है करोड़ों का बजट
कैंसर से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा को 1024.14 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसके साथ ही अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में थर्ड स्टेज का देखभाल केंद्र खोलने जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।