हरियाणा में कोरोना ने डराया : कॉलेज-यूनिवर्सिटीज़ बंद, रैलियों पर पाबंदी

Coronavirus

पाँच जिलों के स्कूल बंद, सभी सरकारी-निजी आइटीआई एवं अन्य तकनीकी संस्थान भी रहेंगे बंद | Coronavirus

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। देश-दुनिया में लोगों को डराने के बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) हरियाणा में भी लोगों को डराने लगा है और सरकार लगातार इस संबंध में एहतियातन कदम उठाती जा रही है। ताज़ा एहतियातन कदमों में प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटीज़ एवं पांच जिलों के लिए सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। हरियाणा हायर एजुकेशन विभाग द्वारा सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को इस संदर्भ में पत्र जारी कर दिया है। वहीं शिक्षा विभाग ने सोनीपत, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद व गुरुग्राम के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि बोर्ड परीक्षाएं, वार्षिक परीक्षाओं के लिए छूट रहेगी। टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ नियमित ड्यूटी पर रहेंगे।

 खेलों में भीड़, धार्मिक, राजनैतिक जन संग्रह पर लगा प्रतिबंध | Coronavirus

वहीं प्रदेश में किसी भी राजनैतिक रैली, धार्मिक जन संग्रह एवं खेल इत्यादि में भीड़ जुटाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।बता दें कि मौजूदा समय में प्रदेश में विदेशों से आए दो हजार के करीब लोगों को निगरानी में रखा गया है। वहीं 50 के करीबन लोगों को संदिग्ध देखते हुए उनके टैस्ट करवाए गए हैं। हालांकि हरियाणा में अब तक एक भी कोरोना वायरस पीड़ित की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सरकार किसी भी तरीके से कोई भी एहतियातन कदम उठाने से पीछे नहीं हट रही। गत दिवस प्रदेश सरकार ने इस बीमारी (Coronavirus) को महामारी करार दे दिया था और ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना। वहीं उसके बाद दिल्ली ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया।

अटारी-बाघा बॉर्डर पर विदेशियों की एंट्री बंद

कोरोना वायरस देश में तेजी से पांव पसार रहा है और लोगों में इसका खौफ भी बढ़ता रहा है। कई लोग इस समय आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। पंजाब में कोरोना का एक केस पॉजीटिव पाया गया। वहीं चंडीगढ़ और हरियाणा में कई संदिग्ध इस समय आइसोलेशन वार्ड में इलाज करा रहे हैं। कुछ की जांच रिपोर्ट आ चुकी है और कुछ की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। वैसे अभी तक जितनी रिपोर्ट आई हैं, सभी नेगेटिव हैं।

  • एहतियात के तौर पर, पंजाब में अटारी-वाघा बॉर्डर को विदेशी यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है।
  • हरियाणा में सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 31 मार्च तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।
  • स्कूलों में भी छुट्टी करने की तैयारी चल रही है।
  • पांच जिलों के स्कूलों में भी छुट्टियां कर दी गई हैं।
  • सोनीपत, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम के सरकारी-निजी स्कूल 31 मार्च तक बंद।
  • बोर्ड, वार्षिक व मूल्यांकन परीक्षाओं में विद्यार्थियों को हिस्सा लेना होगा।

Coronavirus | नि:शुल्क कैंप लगाकर दवा बांटेगी हरियाणा सरकार: विज

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के खतरों को भांपते हुए हरियाणा में होने वाली सभी रैलियों व सभी सामूहिक कार्यक्रम, जिनमें भीड़ एकत्रित होती है, पर पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक ये पाबंदी जारी रहेगी। आदेश न मानने वालों के खिलाफ 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। विज ने बताया कि कोरोना को लेकर हर तीन दिनों में रिव्यू मीटिंगें होंगी। वहीं खेलों में भीड़, धार्मिक, राजनैतिक जन संग्रह पर आदि में भी जुटने पर पाबंदी लगा दी गई है। विज ने कहा कि वे फिलहाल स्कूल बंद करने के पक्ष में नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति को देखकर इस पर फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही हरियाणा सरकार आयुष द्वारा 100 से ज्यादा नि:शुल्क कैंप लगाकर पूरे प्रदेश में जरूरी दवाएं वितरित करेगी।

प्रदेश में चीन से आए कुल 1754 लोग निगरानी में

  • सबसे ज्यादा 730 गुरुग्राम में, 44 संदिग्ध
  • प्रदेश में एक भी कोरोना पॉजीटिव नहीं

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक चीन से आए कुल 1754 लोग एहतियातन तौर पर आइसोलेशन वार्डांे में या घरों में हैं, जिन पर स्वास्थ्य अधिकारी नजर रखे हुए हैं। वहीं यदि वे घर पर हैं तो उन्हें घर से बाहर न निकलने की हिदायतें दी गई हैं। कुल 1730 लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है और स्वास्थ्य अधिकारी उनकी लगातार जांच कर रहे हैं। वहीं 24 लोगों को अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। सबसे ज्यादा निगरानी में रखे गए 730 मरीज गुरुग्राम से हैं, उसके बाद 157 करनाल एवं 132 कुरुक्षेत्र में हैं। विज ने कहा कि 44 संदिग्ध मरीज थे, जिनमें से 40 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। वहीं 4 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाक़ी है। विज ने कहा कि अभी तक प्रदेश में एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज नहीं सामने आया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।