ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग पर उठाए सवाल, कमेटी की किसी भी मीटिंग में हिस्सा नहीं लेंने का किया एलान
चंडीगढ़। हिसार में तीन महीने पहले हुई ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में 2 अधिकारियों के निलंबन पर अभी तक कार्रवाई नहीं होने से हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री anil vij सरकार से नाराज हो गए हैं। उन्होंने चिट्ठी लिखकर ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंगों पर सवाल उठाए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्रीवेंस कमेटी में लिए गए फैसलों पर यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तो ऐसी मीटिंगों का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने यह भी एलान किया है कि अब वह जिलों में होने वाली ग्रीवेंस कमेटी की किसी भी मीटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे।
क्या है पूरा मामला
करीब तीन महीने पहले हिसार की ग्रीवेंस कमेटी में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री anil vij ने हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने शिकायत पर हांसी के नायब तहसीलदार जयवीर और हिसार के सहायक निबंधक (सहकारी समितियां) संदीप को निलंबित कर दिया था, लेकिन आज तक संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
मुख्यालय की चूक से बढ़ी नाराजगी
हरियाणा सरकार के सूत्रों की मानें तो हिसार में हुई मीटिंग में गृह मंत्री के आदेश के बाद 16 जनवरी को जिला प्रशासन ने दोनों अधिकारियों के निलंबन की अनुशंसा की थी, लेकिन अभी तक मुख्यालय ने दोषी अधिकारियों के निलंबन के आदेश जारी नहीं किए हैं। मुख्यालय की इस चूक को लेकर ही गृह मंत्री विज की नाराजगी बढ़ी है।
विज की चिट्ठी में क्या?
अनिल विज द्वारा सरकार को लिखी गई चिट्ठी में जिक्र किया गया था कि 13 जनवरी को जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में उन्होंने हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने दो अधिकारियों के निलंबन के आदेश जारी किए थे, लेकिन अभी तक कोई भी इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई है। यदि शिकायत निवारण मीटिंग में लिए गए निर्णयों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो मेरा ऐसी बैठकों में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।