एफआईआर दर्ज कराई
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज दो सीनियर आईएएस अधिकारियों की लड़ाई में कूद गए है। गृहमंत्री विज ने चर्चित आईएएस अशोक खेमका और संजीव वर्मा की लड़ाई में विज अशोक खेमका के समर्थन में आ गए है। गृहमंत्री खेमका की पैरवी के लिए कल दोपहर लगभग दो बजे पंचकूला में डीसीपी मोहित हांडा के कार्यालय पहुंचे और कहा कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई। गौरतलब हैं कि हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन के एमडी संजीव वर्मा ने पिछले कुछ दिनो पहले पंचकुला पुलिस में खेमका के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसके बाद खेमका ने भी संजीव वर्मा के खिलाफ पंचकुला पुलिस में शिकायत दी थी।
संजीव वर्मा का आरोप
आईएएस संजीव वर्मा ने 20 अप्रैल को पंचकूला पुलिस को हरियाणा भंडारण निगम में नियमों के खिलाफ नियुक्तियों का आरोप लगाते हुए खेमका सहित चार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की शिकायत दी थी। खेमका ने भी तीन दिन पहले वर्मा के खिलाफ शिकायत दी थी। खेमका ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था और कहा था कि उनकी बेदाग छवि को खराब करने के लिए दुर्भावना से आरोप लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि था नियुक्तियों की जांच के लिए बनाई गई समिति फर्जी है इसलिए वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। अब पुलिस ने वर्मा की शिकायत पर खेमका, सेवानिवृत्त प्रबंधक सोमनाथ रतन, सहायक प्रबंधक एससी कांसल व तत्कालीन डीलिंग सहायक नरेश कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और परवेंशन आॅफ करप्शन एक्ट की धारा-13 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा खेमका की शिकायत पर संजीव वर्मा और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 167,182,195ए, 198, 211, 218, 120-बी में मामला दर्ज किया गया है।
सरकार सीबीआई जांच की करे सिफारिश: वर्मा
आईएएस संजीव वर्मा ने कहा कि वह हर जांच के लिए तैयार हैं। सरकार दोनों की तरफ से की गई शिकायतों की सीबीआई जांच की सिफारिश करे, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
खेमका ने विज को दी जानकारी
तीन दिन पहले दी शिकायत पर कार्रवाई न होने के बाद अशोक खेमका ने इसकी जानकारी गृह मंत्री अनिल विज को दी। इसका संज्ञान लेते हुए विज डीसीपी कार्यालय पहुंच गए। अशोक खेमका उनसे पहले ही वहां पहुंच चुके थे। विज पंचकूला में पुलिस अलंकरण समारोह में मौजूद थे। खेमका के डीसीपी दफ्तर पहुंचने पर वह भी वहां आ गए। विज ने डीसीपी मोहित हांडा को कहा कि खेमका की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि खेमका का संदेश आया था कि उनकी शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया जा रहा। विज ने कहा कि आम आदमी की एफआईआर दर्ज की जाती है तो आईएएस अधिकारी की न हो, ऐसा नहीं हो सकता।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।