हरियाणा का हिमांशु भाऊ पुलिस रडार पर, बाल सुधार गृह से हुआ फरार

Gangster-Himanshu-Bhau

30 ठिकानों पर छापेमारी, 17 मामले दर्ज

रोहतक। इन दिनों हरियाणा का गैंगस्टर हिमांशु भाऊ पुलिस की (Gangster Himanshu Bhau) रडार पर है। गत दिवस उसके 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई। जहां से मोबाइल, कैश और अन्य सामान मिला। गैंगस्टर हिमांशु भाऊ पर रोहतक व झज्जर में 17 एफआईआर दर्ज हैं। वह रोहतक के गांव रिटौली का रहने वाला है। उसने बाल अवस्था में ही पढ़ाई के साथ अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। पहली बार उसने गांव के ही एक युवक पर गोली चलाकर अपराध की दुनिया में कदम रखा। पुलिस ने गिरफ्तार करके उसे बाल सुधार गृह में भी भेजा, लेकिन वहां से फरार हो गया। हिमांशु नीरज बवाना व नवीन बाली गैंग से भी संबंध रखता है। जिसके बाद उसने खुद की गैंग खड़ी की। अब इस गैंग के गुर्गे पिछले कुछ दिनों से फिरौती जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया।

17 मामले दर्ज | Gangster Himanshu Bhau

आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ पर हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, धोखाधड़ी, फिरौती आदि के कुल 17 मामले दर्ज हैं। जिनमें से जिला रोहतक में 10 व जिला झज्जर में 7 मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी ने हाल ही में गांव मोखरा के सरपंच से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है।

स्कूली दिनों से ही रखा अपराध की दुनिया में कदम

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हिमांशु उर्फ भाऊ पढ़ाई के समय से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। उसने 2020 में गांव के युवक पर फायरिंग की थी। इस वारदात के बाद हिमांशु को काबू किया गया था। इसके बाद उसे हिसार बाल सुधार गृह में भेजा गया, लेकिन यहां से वह फरार हो गया और अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

इनामी गैंगस्टर है भाऊ | Gangster Himanshu Bhau

हिमांशु उर्फ भाऊ को पकड़ने के लिए पुलिस ने 1 लाख 55 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है। जिला रोहतक पुलिस ने हिमांशु पर एक लाख रुपए का इनाम और झज्जर पुलिस ने 55 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।

नीरज बवाना व नवीन बाली गैंग से रखता है संबंध

हिमांशुी नीरज बवाना व नवीन बाली गैंग दिल्ली से संबंध रखता है। उसने साल 2022 में उत्तर प्रदेश के पते पर फर्जी पासपोर्ट भी बनवाया हुआ है। वह अब अपराध की दुनिया में लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। उसने अपनी गैंग में गुर्गों को शामिल करके अपनी पैठ को जमाना शुरू कर रखा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।