नए साल से पहले बेरोजगारों के लिए खुशखबरी Jobs
सात हजार भर्तियां केवल पुलिस महकमे में Jobs
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। प्रदेश के बेरोजगारों के लिए साल 2019 जाता जाता अच्छी खबर ला सकता है। प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों के लिए 20 हजार के करीब भर्तियां (Jobs) करने जा रही है। इस बाबत हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने खासी तैयारी कर ली है। वहीं आयोग पुराने परिणाम भी जल्द घोषित करने जा रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के आला अफसरों को विभाग में खाली पड़े पदों की डिमांड जल्द से जल्द भेजने के लिए कहा है ताकि किसी भी विभाग में कोई पद खाली नहीं रह सके।
वहीं अकेले पुलिस विभाग में सात हजार भर्तियां होने जा रही हैं। भरोसेमंद उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार हरियाणा पुलिस की ओर से भी पांच हजार सिपाहियों की सामान्य ड्यूटी के लिए डिमांड भेजी गई थी। इसके अलावा राज्य में महिला अपराधों पर नियंत्रण के लिए एक हजार महिला जवानों की भर्ती करने की तैयारी है। इसके अलावा पुलिस विभाग में उपनिरीक्षकों ( सब इंस्पेक्टरों) के भी 4 सौ पदों को भरा जाएगा।
पटवारियों, कैनाल पटवारियों सहित ग्राम सचिवों के खाली पद भी भरे जाएंगे
राजस्व विभाग (लैंड रिकार्ड) में लगभग 600 पटवारियों के पदों को भरने की तैयारी है। इन सभी वैकेंसी के लिए जल्द ही विज्ञापन भी जारी करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सिंचाई विभाग और जल प्रबंधन को लेकर भी 1100 कैनाल पटवारियों की भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। ग्राम सचिवों की भर्ती को लेकर भी डिमांड कर दी गई है। ग्राम विकास व पंचायत विभाग में ग्राम सचिवों के 697 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया और विज्ञापन आदि की शुरूआत होने जा रही है।
जेई सहित एएलएम भी होंगे भर्ती
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमों में जूनियर सिस्टम इंजीनियरों की भर्ती भी लगभग 146 खाली पदों पर करने की तैयारी है। निगम में इनकी बहुत कमी है, जिसको लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। एएलएम के पदों की संख्या में 185 लगभग हैं, सहायक लाइनमैनों की कमी को देखते हुए डिमांड कमीशन के पास में भेजी गई है। जिनको भरने के लिए भी जल्द विज्ञापन जारी होगा। बिजली निगम में ही सहायक ला आॅफिसरों के पद भी खाली पड़े हुए हैं, जिन्हें भी भरने की तैयारी है।
बेहतर कानून व्यवस्था के लिए जल्द भरेंगे खाली पद: विज
प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया कि पुलिस की ओर से डिमांड भेज दी गई है। आने वाले वक्त में राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर रहे, इसके अलावा डायल 112 जैसी सुविधाएं पूरी तरह से पटरी पर रहे इस दिशा में हमने गंभीरता से प्रयासों की शुरूआत कर दी है।
एचएसएससी भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह तैयार: भारती
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने कहा कि राज्य में विभिन्न विभागों से जैसे-जैसे हमारे पास डिमांड आ रही है। उस पर हम बेहद ही तेजी के साथ में काम कर रहे हैं। नए साल में हमारे पास विभिन्न विभागों से 20 हजार से ज्यादा की डिमांड आ गई है। कमीशन की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि लंबित परिणामों को जल्द से जल्द घोषित किया जाए और नए साल में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले।
ये खाली पद भी जल्द भरे जाएंगे
- प्रोटेक्शन (संरक्षण सहायकों) के 18 पद
- स्टोर सहायकों के 8 पद
- छह सेक्शन आफिसर
- डिवीजनल लेखा अधिकारी दस पद
- चार फार्मासिस्टों के पद
- जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर 34 पद
- स्टैनो टाइपिस्ट 25 पद
- जूनियर स्तर के लिपिक (एलडीसी) 40 पद
- यूडीसी अपर डिवीजनल क्लक 15 पद
- 23 एलडीसी मुख्यालय पर
- हिंदी ट्रांसलेटर के पांच पद
- 20 ट्यूबवैल आपरेटर
- एक सहायक प्रोग्रामर
- एक पााइप फिटर,
- लीगल सहायक 9
- छह सहायक मैनेजर इलेक्ट्रीकल
- यूटिलिटी के तीन पद सहायक मैनेजर
- ट्रेजरार दो सहायक पद पर 28
- वरिष्ठ लेखा अधिकारियों के 23 पद
- सब डिवीजनल लिपिक 49
- चार्जमैन 38 पद
- 18 सुपरवाइजर
- पांच वैल्डर
- सात टरनर
- 19 मिस्त्री
- दस आर्टीफिशर 11 फिटर
- 28 इलेक्ट्रशियन
- मिस्त्री छह
- प्लंबर 2
- आपरेटर के 284
- राजस्व में रेवेन्यू क्लर्क 50 पद
- जूनियर सिस्टम इंजी दक्षिण हरियाणा निगम 126 पद
- 23 लिपिक,
- कल्याण संगठक के 77 पद
- राजस्व में डिवीजनल लेखाअधिकारी 42
- सहकारी समितियों में 409 उपनिरीक्षक
- 24 स्टफ नर्सों की भर्ती होगी।
- 23 एमपीएचडबल्यू भर्ती किए जाएंगे।
इस तरह से नए साल में भर्ती (Jobs) की मुहिम बेहद तेज होने जा रही है। सभी विभागों को खाली पदों की डिमांड तुरंत ही भेजने के लिए भी कहा गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।