चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत सेवानिवृत्ति के बाद अग्निवीरों को नौकरी की गारंटी दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को यहां कहा कि जो कोई अग्निवीर सरकार की सेवाओं में शामिल होना चाहता है, उसे नौकरी अवश्य दी जाएगी। अग्निवीरों को ग्रुप सी अथवा पुलिस की नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने भावी अग्निवीरों से कहा कि आप देश की चिंता करिए, आपकी चिंता हम करेंगे। इस फैसले के बाद हरियाणा अग्निवीरों को नौकरी सुनिश्चित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यह सरकार का अग्निवीरों के लिए नायाब तोहफा है। इससे निश्चित तौर पर युवाओं का सेना के प्रति अधिक रुझान बढ़ेगा।
खट्टर ने कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना से तीनों सेनाओं की मानव संसाधन नीति में एक नए युग की शुरूआत हुई है। यह केंद्र सरकार द्वारा किया गया एक प्रमुख रक्षा नीति सुधार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निपथ युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि सेना के लिए भी बेहतर योजना है। जहाँ एक तरफ अग्निपथ योजना से देश की सेना शक्तिशाली होगी, वहीं दूसरी तरफ चार साल की राष्ट्र सेवा के बाद हमारे अग्निवीर बेहतर समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।
अग्निपथ योजना से नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, इससे हरियाणा के युवाओं को काफी फायदा होगा। अभी तक उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन पॉलिसी के तहत सीधी नौकरी दी जाती है। खिलाड़ियों के लिए ग्रुप सी में तीन प्रतिशत तो ग्रुप डी में 10 प्रतिशत कोटा तय किया गया है। खेल विभाग की उत्कृष्ट खिलाड़ी रोजगार नीति के बाद सरकार ने मातृभूमि की रक्षा को समर्पित सेना के जवान अग्निवीरों को नौकरी देने का बड़ा फैसला लिया है, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।