2020-21 वित्तीय वर्ष में 25 हजार युवाओं को रोजगार का लक्ष्य
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। बेशक हरियाणा प्रति व्यक्ति आय के मामले में पूरे देश में हरियाणा पांचवें स्थान पर है, लेकिन यह भी कड़वी सच्चाई है कि बेरोजगारी के मामले में भी हरियाणा देश के टॉप-पांच राज्यों में शुमार है। जनसंख्या के अनुसार बेरोजगारी में इतना फिसड्डी होना मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार के लिए अग्नि परीक्षा जैसा है। सरकार जल्द से जल्द बेरोजगारी के नाम पर राज्य की हो रही फजीहत से छुटकारा पाना चाहती है।
नए रोजगार पोर्टल का होगा उद्घाटन, सरकार नियोक्ताओं, जॉब एग्रीगेटरों से भागीदारी कर दिलवाएगी रोजगार
इसी क्रम में आने वाली बैसाखी को सरकार एक विशेष रोजगार पोर्टल लांच करने जा रही है, जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को काफी मदद मिलने की उम्मीद है। मिली जानकारी के अनुसार बेरोजगारी की समस्या का निदान करने के लिए 13 अप्रैल को बैसाखी वाले दिन सरकार एक नए रोजगार पोर्टल का आरंभ करेगी, जिसमें हरियाणा के उन युवाओं का विवरण होगा, जिन्होंने पिछले 3-5 वर्षांे में किसी भी प्रकार का दीर्घकालिक प्रशिक्षण और कौशल प्राप्त किया है।
इन उम्मीदवारों का डाटा होगा पोर्टल पर अपलोड
इस पोर्टल पर रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत उम्मीदवारों के साथ-साथ आईटीआई, पॉलीटैक्निक, उच्च शिक्षा महाविद्यालय, तकनीकी शिक्षा महाविद्यालय, अल्पावधि कौशल प्राप्त उम्मीदवार शामिल होंगे।
ऐसे मिलेगा रोजगार
सरकार सभी रजिस्टर्ड बेरोजगार युवाओं को अवसर उपलब्ध करवाने के लिए नियोक्ताओं और जॉब एग्रीगेटर्स के साथ भागीदारी करेगी, जो प्रदेश के युवाओं के लाभप्रद रोजगार प्रदान करने के प्रासंगिक स्त्रोत होंगे।
पोर्टल के साथ-साथ स्थापित होगा कॉल सैंटर
रोजगार पोर्टल के साथ-साथ सरकार एक कॉल सैंटर भी स्थापित करेगी, जो उम्मीदवारों के रोजगार की वर्तमान स्थिति के संबंध में सूचनाएं एकत्रित करेगा और उन्हें रोजगार के अवसरों की जानकारी उपलब्ध करवाएगा। बता दें कि हाल ही में पेश हुए बजट में रोजगार विभाग के लिए मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 416.02 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।