हरियाणा सरकार किसान की पराली खरीदेगी: उप मुख्यमंत्री

straw

पंचायत के प्रस्ताव पारित करने पर गाँव में नहीं खुलेगा शराब ठेका (straw)

न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम में जुटी भाजपा-जजपा टीम

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है (straw) प्रदेश सरकार किसान की पराली खरीदने का काम करेगी, वहीं पराली की लिफ्टिंग के लिए किसान को अतिरिक्त खर्च देने पर विचार कर रही है। चौटाला सोमवार को यहां अपने निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने अपने निवास पर आमजन की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार उच्चतम न्यायालय के पराली न जलाने को लेकर दिए आदेशों की पालना के प्रति प्रतिबद्ध है।

गाँव में शराब ठेका न खोलने को लेकर प्रस्ताव पारित कर देंगी

चौटाला ने बताया कि प्रदेश में अब से पहले 66 लाख टन धान की खरीद की है। मौजूदा सरकार नशा पर पाबंदी के प्रति भी गम्भीर है, जो पंचायतें अब गाँव में शराब ठेका न खोलने को लेकर प्रस्ताव पारित कर देंगी, सरकार आगामी वित्त वर्ष में उन गाँवों में शराब ठेका नहीं खोलेगी। मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर चौटाला ने कहा कि राज्यपाल के पारिवारिक के कार्यक्रमों में व्यस्त होने से मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है।

  • न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अनिल विज, अनूप धानक व राजदीप फोगाट की टीम काम कर रही है।
  • प्रदेश में स्थाई तौर व पारदर्शिता के साथ सरकार चलाना भाजपा-जजपा गठबंधन की प्राथमिकता रहेगी।
  • इसके अलावा नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
  • शिक्षा मिले इसके लिए सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए जाएंगे।
  • उन्होंने गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव की दी बधाई देते हुए कहा
  • कि गुरुनानक देवजी के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारें और देश की उन्नति के लिए मिलकर आगे बढ़ाएं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।