Haryana: कुवारें लोगों पर मेहरबान हरियाणा सरकार, अभी यहां से ऐसे 3000 रुपये का लाभ उठायें!

Haryana
Haryana: कुवारें लोगों पर मेहरबान हुई हरियाणा सरकार, अभी यहां से ऐसे 3000 रुपये का लाभ उठायें!

Haryana: हरियाणा सरकार ने एक अनोखी पहल चलाई है, जिसके तहत अविवाहित व्यक्तियों और विधावाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत, हर घर में मौजूद किसी भी अविवाहित सदस्य या जिनकी पत्नी का निधन हो गया है, उन्हें प्रति माह 3 हजार रुपये की राशि पेंशन के रूप में दी जा रही है। वहीं प्रदेश की नायब सैनी सरकार कुंवारों को पेंशन राशिन के तौर पर तीन हजार रुपये की राशि प्रति माह दे रही है। इस योजना के तहत जिन लोगों की उम्र 45 वर्ष से ऊपर हो चुकी है और अभी तक शादी नहीं हुई है वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में ऐसे व्यक्तियों की संख्या बहुत अधिक है जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक हो चुकी है और अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है। अब इन लोगों को सैनी सरकार की तरफ से जिंदगी चलाने हेतु तीन हजार रुपये की राशि प्रति माह पेंशन के तौर पर दी जा रही है।

Summer special Laddu: गर्मियों में ठंडाई का काम करेगा ये खास लड्डू, हर रोज खाएं, कमजोरी एवं थकान दूर भगाएं

पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना की शुरूआत की थी | Haryana

गौरतलब हैं कि कुंवारों को पेंशन देने की इस योजना की घोषणा हरियाणा प्रदेश के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई थी जिसे वर्तमान में हरियाणा प्रदेश के सीएम नायाब सैनी सरकार पूरी तत्परता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। अगर हम वर्तमान की बात करें तो झज्जर शहर में अकेले 800 से अधिक ऐसे कुंवारे लोग हैं जो इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।

Dharambir Kamboj : कभी चलाते थे रिक्शा, फिर एक आइडिया से बदली जिंदगी

सरकार के निर्देश

हरियाणा सरकार ऐसे लोग जो 40 वर्ष की आयु में विदुर हो गए हैं उन लोगों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन के तौर पर प्रति महीना दिये जा रहे हैं। इस योजना का लाभ वे लोग उठा सकते हैं जिसकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है इसके अलावा कुंवारे लोगों के लिए वार्षिक आय की सीमा 1.80 लाख रखी गई है। गौरतलब हैं कि इस योजना का लाभ उठा रहे कुंवारे और विदुर लोगों के जीवन में यदि किसी प्रकार कोई परिवर्तन होता है(जैसे शादी होना) तो उन्हें तुरंत समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में पहुंचकर इसकी सूचना देनी होगी

Eyesight Badhane Ke Upay: बिना चश्मे के नहीं दिखता साफ, तो कुछ समय तक करें ये काम, आंखों की रोशनी को बेहतर करने में है मददगार

पेंशन की राशि का वितरण

जानकारी के अनुसार अब तक कुल 12,270 विधवाओं और 2,586 अवावाहित व्यक्तियों को इस योजना के लिए चुना गया है यानि इतने लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया है, यह पहल न केवल उनकी आर्थिक मदद करेगी बल्कि उन्हें समाज में एक सम्मानजनक स्थान भी प्रदान करेगी।