चंडीगढ़। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत देश के सभी (Corona) राज्यों में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर सरकार सख्त हो गई। कोरोना के बढ़ते मामलों को कारण हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। बयान में आगे कहा गया कि सार्वजनिक स्थानों जहां लोगों की संख्या 100 से अधिक हो, सरकारी कार्यालयों, मॉल आदि में मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
कोरोना ने फिर से पसारे पैर, सावधानी बरतें : डॉ. संदीप | Corona
शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरसा की ओर से गांव श्री जलालआणा साहिब में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। शिविर में डॉ. संदीप भादू की देखरेख में पहुंची टीम ने 129 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की। शिविर का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार विनती भजन के साथ हुआ। इस मौके पर उपस्थितजनों को जानकारी देते हुए डॉ. संदीप भादू व फिजीशियन डॉ. मंदीप शर्मा ने कहा कि कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। इसलिए सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और मास्क का प्रयोग करें।
खांसी, जुकाम, बुखार व बदन दर्द को ज्यादा समय तक अनदेखा न करते हुए चिकित्सकों से संपर्क करें। वहीं डॉ. संदीप भादू ने भी कहा कि कोरोना से बचने का सबसे बेहतर तरीका यही है कि सबसे पहले स्वयं सावधानी बरतें। वहीं नेत्र विभाग से राजेन्द्र कुमार ने भी आंखों की देखरेख बारे जानकारी देते हो कहा की आंखें ईश्वर का अनमोल उपहार है। इनकी समय समय पर जांच करवाते रहें। आंखों की चोट को हल्के में कभी न लें। इस अवसर पर पीआरओ राजेन्द्र सिंह, बंटी मोंगा, ओमप्रकाश कालांवाली, मक्खन इन्सां, जग्गी इन्सां, सतीश इन्सां, जग सिंह, कुलदीप इन्सां, जगतार इन्सां, सेवक सिंह इन्सां, सुखजिंदर इन्सां, तारा सिंह इन्सां व रेशम इन्सां सहित अन्य सेवादारों ने सहयोग किया।
ऐसे करें कोरोना से बचाव | Corona
कोरोना के भयानक दौर के दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा भेजे गए पत्र में कोरोना से बचाव के लिए कुछ जरूरी हिदायतें एवं वचन फरमाए थे। ये वचन आमजन के लिए सुरक्षा चक्र साबित हुए। पूज्य पिताजी ने फरमाया कि कोरोना से बचाव के लिए सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट प्राणायाम के साथ मालिक का नाम जरूर जपें। साबुन से दोनों हाथों पर झाग बनाकर एक-दूसरी हथेली पर खुजली करें ताकि नाखुन पूरी तरह साफ हो जाएं। घरेलू प्रोटीन जैसे चने, सोयाबीन, पनीर, दही, दूध, छाछ, दालें, पिस्ता इत्यादि व विटामीन सी जैसे नींबू, संतरा, मौसमी व आंवला जरूर लें।
4-4 पत्ते तुलसी व नीम, 10 ग्राम गिलोय (टहनी व पत्ते), 2-2 लौंग-इलायची, हल्दी, मुलेठी, अजवायन व सौंठ (एक-एक चुटकी) तथा 5 ग्राम जीरा 300 ग्राम पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक 150 ग्राम न रह जाए। इसे दिन में एक बार चाय की तरह धीरे-धीरे पीएं। इसमें 20 ग्राम गुड़ या शहद भी डाल सकते हैं। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि एमएसजी काढ़े का सेवन करें व मास्क का प्रयोग करना न भूलें। बाहर से जब आप घर लौटें तो सबसे पहले नहाएं व पहने हुए कपड़े डिटर्जेंट वाले पानी में डाल दें।
हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज | Corona
बता दें कि हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना के 407 नए मामले सामने आए थे। हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा केस 206 गुरुग्राम में पाए गए. वहीं कोरोना की वजह से पिछले सप्ताह राज्य में दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें से एक यमुनानगर जिले में मंगलवार को हुई जबकि दूसरी मौत गुरुग्राम में गुरुवार को हुई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।